/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/shubman-gill-1-2025-08-05-14-13-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी का शुभ आरंभ किया है। उन्होंने इंग्लैंड में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। जब शुभमन गिल को टेस्ट की कमान सौंपी गई थी, तब उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे कि एक ऐसा खिलाड़ी जिसका औसत 35 का है, वो कप्तान कैसे बन सकता है। इसके अलावा विदेश में भी उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लेकिन कप्तान गिल ने सभी सवालों के जवाब एक ही सीरीज में दे दिए। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। गिल ने इस सीरीज में कई उपलब्धियां हासिल कीं।
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_1280,q_80/lsci/db/PICTURES/CMS/404700/404705-248630.jpg)
गिल की औसत में शानदार इजाफा
दिसंबर 2020 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उस डेब्यू से लेकर इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत तक गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 35.05 और 5 शतक शामिल थे। हालांकि, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद गिल के आंकड़ों में जबरदस्त सुधार देखने को मिला। अब तक खेले गए 37 टेस्ट मैचों में उनके खाते में 2647 रन दर्ज हैं। उनका बैटिंग एवरेज 41.35 तक पहुंच गया है और उनके शतक की संख्या 9 हो गई है। यह प्रदर्शन बताता है कि गिल न केवल निरंतरता दिखा रहे हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में खुद को शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_1280,q_80/lsci/db/PICTURES/CMS/404700/404704-715580.jpg)
इंग्लैंड में तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल ने सीरीज में 754 रन बनाकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गूच ने यह रिकॉर्ड 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाकर कायम किया था। अब गिल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिससे उनकी फॉर्म और नेतृत्व क्षमता दोनों की जमकर सराहना हो रही है। गिल ने इस सीरीज में चार शतक ठोके, हालांकि वे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के 774 रन के स्कोर को नहीं तोड़ पाए। वे उनके इस रिकॉर्ड से मात्र 21 रन पीछे रह गए।
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_1280,q_80/lsci/db/PICTURES/CMS/404700/404703-973332.jpg)
कप्तानी में भी गिल ने किया कमाल
भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में वो कर दिया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। दौरे की शुरुआत जब हुई थी तो टीम इंडिया अपने 3 दिग्गज खिलाड़ी अश्विन, विराट और रोहित के बिना उतरी थी। लेकिन सीरीज के खत्म होते-होते गिल की कप्तानी ने पूरा परिदृश्य बदल कर रख दिया। सौरव गांगुली के बाद गिल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने वाले दूसरे कप्तान बन गए। गांगुली ने साल 2002 में 4 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।
ind vs eng | Shubman Gill | Tendulkar–Anderson Trophy
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us