Advertisment

IND vs END ब्रूक का कैच छूटने पर बोले सिराज - ‘दिल तोड़ने वाला पल था’

आज जब मैं उठा, तो मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूं। अगर मैंने ब्रूक का कैच पकड़ लिया होता, तो शायद हमें आज यहां तक आने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन ब्रूक ने वाकई शानदार बल्लेबाजी की। यह दिल तोड़ने वाला पल था। साथी खिलाड़ी मुझे कह रहे थे।

author-image
Suraj Kumar
Siraj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

द ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन और हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया। सिराज ने कहा, “सच कहूं तो बहुत अच्छा लग रहा है। हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह नतीजा देखकर अच्छा लगा। हमारी योजना थी कि चीजों को सरल रखा जाए और एक ही लाइन-लेंथ पर गेंद डाली जाए।”

मैं ये कर सकता - सिराज

“आज जब मैं उठा, तो मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूं। अगर मैंने ब्रूक का कैच पकड़ लिया होता, तो शायद हमें आज यहां तक आने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन ब्रूक ने वाकई शानदार बल्लेबाजी की। यह दिल तोड़ने वाला पल था। साथी खिलाड़ी मुझे कह रहे थे – गेंद को बीच में रखो, अपने पिता को याद करो और यहां तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत को याद रखो।”

भारत ने 6 रन से जीता मुकाबला

Advertisment

गौरतलब है कि सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और भारत को 6 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली।

सिराज ने झटके सीरीज में 23 विकेट

मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दो बार पारी में 5-5 विकेट झटके, जिसमें द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी का यादगार स्पेल भी शामिल है, जिसने भारत को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सिराज की गेंदबाजी ने पूरी सीरीज में टीम इंडिया को मजबूती दी और निर्णायक मौकों पर मैच का रुख पलटा।

Advertisment

पूरे देश को इस उपलब्धि पर गर्व

भारत ने केंनिग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रन से शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी है। पुष्कर सिंह धामी ने 'एक्स' पर लिखा, "शानदार विजय, टीम इंडिया। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंतिम और रोमांचक टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।"

उन्होंने लिखा, "पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने शानदार टीम भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे देश को आप सभी की इस उपलब्धि पर गर्व है।"मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी। करुण नायर ने 109 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले।

Advertisment

इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की इस पारी में हैरी ब्रूक (53) अर्धशतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे।दूसरी पारी में भारतीय टीम 70 के स्कोर तक केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।जायसवाल 118 रन बनाकर आउट हुए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन टीम के खाते में जोड़े। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए।

cricket highlights cricket Cricket news cricket match cricket ki baat cricket analysis Cricket News Hindi
Advertisment
Advertisment