Advertisment

Smriti Mandhana ने ICC Women’s ODI Batting Rankings में किया धमाका, 5 साल बाद टॉप पर

ICC विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना 5 साल बाद फिर से नंबर-1 पर पहुंच गई हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट और इंग्लैंड की नैटली सिवर ब्रंट को पीछे छोड़ा।

author-image
Suraj Kumar
smriti mandhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत की स्मृति मंधाना ICC विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट और इंग्लैंड की नैटली सिवर ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की। मंधाना को यह मुकाम पांच साल बाद मिला है, वे आखिरी बार 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद नंबर-1 थीं। वनडे बॉलर्स रैंकिंग में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वे टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। दीप्ति दोनों फॉर्मेट की ऑलराउंडर रैंकिंग में भी शीर्ष 4 में बनी हुई हैं।

Advertisment

मंधाना टी-20 बैटर्स रैंकिंग में चौथे स्थान पर

ICC ने मंगलवार को विमेंस प्लेयर रैंकिंग अपडेट की। मंधाना ने वनडे बैटर्स रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त बनाई और 727 अंक के साथ टॉप पर पहुंचीं। सिवर और वोल्वार्ट दोनों 719 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। टॉप-10 वनडे बैटर्स में भारत की ओर से मंधाना के अलावा कोई खिलाड़ी नहीं है। जेमिमा रोड्रिग्ज 15वें और हरमनप्रीत कौर 16वें स्थान पर हैं। टी-20 बैटर्स रैंकिंग में मंधाना चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा भारत की कोई अन्य बैटर टॉप-10 में शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा टॉप-3 पोजिशन पर हैं।

टॉप-10 वनडे बॉलर्स में दीप्ति शर्मा इकलौती भारतीय

Advertisment

वनडे बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और मेगन शट शीर्ष तीन स्थानों पर हैं। भारत की अगली बॉलर रेणुका सिंह 24वें नंबर पर बनी हुई हैं। टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति दूसरे और रेणुका पांचवें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं

दोनों फॉर्मेट की ऑलराउंडर रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। वनडे में एश्ले गार्डनर नंबर-1 पर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा चौथे नंबर पर हैं। टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हेली मैथ्यूज शीर्ष स्थान पर हैं और दीप्ति तीसरे नंबर पर हैं।

Advertisment

टीम इंडिया दोनों फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बरकरार

टीम इंडिया की विमेंस टीम वनडे रैंकिंग में 121 और टी-20 रैंकिंग में 260 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों फॉर्मेट में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

Advertisment
Advertisment