/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/ind-vs-eng-2025-07-08-12-33-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार, 6 जुलाई को इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हराकर इतिहास रच दिया। यह इस मैदान पर किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत थी। साथ ही, भारत पहली एशियाई टीम बन गई जिसने एजबेस्टन में 1000 से अधिक रन बनाए। इस जीत के साथ कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम जुड़े।
पहली एशियाई टीम बनी
भारत अब SENA देशों -दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गया है। टीम इंडिया ने इन चार देशों में अब तक 30 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 29 मैचों में जीत दर्ज की है। हालाँकि पाकिस्तान ने भारत की तुलना में कम मैच (148 बनाम 178) खेले हैं। इस सूची में श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जिसने अब तक SENA देशों में सिर्फ 9 जीत दर्ज की हैं। श्रीलंका ने इन देशों में कुल 76 टेस्ट खेले हैं।
वहीं बांग्लादेश ने 25 मैचों में सिर्फ एकमात्र जीत हासिल की है, जो जनवरी 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बांग्लादेश को अब तक कोई जीत नहीं मिली है। बता दें कि भारत ने यह सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से गंवाया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए कई कीर्तिमान रच दिए। यह जीत सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट इतिहास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
336 रनों से जीता था एजबेस्टन टेस्ट
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज की। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरे सत्र में ही 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया। आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट और मैच में कुल 10 विकेट लिए। रनों के आधार भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। तीसर मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
ind vs eng | team india