Advertisment

''मैं दोबारा यही करूंगा...'' Wiaan Mulder ने इसलिए नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, पारी घोषित करने की बताई वजह

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की ऐतिहासिक पारी खेली लेकिन ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को जानबूझकर नहीं तोड़ा।

author-image
Suraj Kumar
wiaan muldar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।साउथ अफ्रीका के कप्‍तान वियान मूल्‍डर ने 7 जुलाई को जिम्बाब्वे के 367 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। वे मात्र 33 रनों से 400  रन बनाने से चूक गए। मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि वियान ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन उन्‍होंने 626 के स्‍कोर पर पारी घोषित कर दी। वियान के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। पारी घोषित करने को लेकर वियान ने ऐसी बात कही है कि जो सभी के दिल को छू लेगी। वियान मूल्‍डर ने कहा कि ब्रायन लारा के प्रति मेरे दिल में जो इज्‍जत है, उसी की वजह से मैं उनके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। जिम्बाब्वे के क्‍वीन्‍स स्‍पोर्ट्स क्‍लब खेले इस मैच में वियान ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे टेस्‍ट में सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले विश्‍व के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। 

Advertisment

'' ब्रायन लारा लीजेंड खिलाड़ी हैं '' 

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्‍डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ते हुए 334 गेंदों में 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 300 रन पूरे किए, लेकिन उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को जानबूझकर नहीं तोड़ा। मुल्‍डर ने कहा, "ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। उनके जैसे महान खिलाड़ी के पास यह रिकॉर्ड रहना खास बात है। अगर मुझे दोबारा मौका मिला, तो मैं फिर वही करूंगा।" उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कोच शुकरी कॉनराड से भी इस बारे में चर्चा की, जिन्होंने उनके फैसले का समर्थन किया। कोच ने कहा, "दिग्गज को सम्मान देना चाहिए। रिकॉर्ड उनके पास ही रहना चाहिए।" इस पारी के साथ मुल्‍डर, भारत के वीरेंद्र सहवाग (278 गेंदों में 300) के बाद, सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने हाशिम अमला के 311* रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा, जो 2012 में द ओवल में बना था।

जिम्‍बाब्‍वे को फॉलोऑन के लिए किया मजबूर 

Advertisment

626 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की टीम पहली पारी में 170 ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने जिम्‍बाब्‍वे को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी में भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा। पहला महज 31 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिया। जिम्‍बाब्‍वे की टीम अभी भी  405 रनों से पीछे है। बता दें साउथ अफ्रीका और जिम्‍बाब्‍वे की बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच अफ्रीका ने 328 रनों से अपने नाम किया। 

Advertisment
Advertisment