Advertisment

Team India अगला मैच कब खेलेगी? जानिए 2025 का पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अब 10 सितंबर 2025 को एशिया कप में यूएई के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी। बांग्लादेश दौरा रद्द हो चुका है। इसके बाद भारत पाकिस्तान और ओमान से भिड़ेगा।

author-image
Suraj Kumar
team india
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्‍लैंड दौरा 4 अगस्‍त को समाप्‍त हो गया। पांच टेस्‍ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्‍म हुई। भारतीय टीम का यह दौरा 6 हफ्ते तक चला। अब क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि भारतीय अगला मैच कब खेलेगी? लेकिन आपको बता दें कि टीम इंडिया को फिर से मैदान पर देखने के लिए आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा। 

एक महीने का करना होगा इंतजार 

अगर आप टीम इंडिया के समर्थक हैं और बेसब्री से अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले एक महीने से ज्यादा समय तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलेगी। अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है। अब टीम इंडिया सीधे 10 सितंबर से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी। 

10 सितंबर को भारत खेलेगा पहला मुकाबला 

Advertisment

भारतीय टीम अपना एशिया कप 2025 अभियान बुधवार, 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ टी20 मैच से शुरू करेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार, 14 सितंबर को खेलेगी, जबकि तीसरा लीग मैच ओमान के खिलाफ शुक्रवार, 19 सितंबर को होगा। इन लीग मैचों के बाद सुपर 4 चरण शुरू होगा। फिलहाल भारतीय टीम का यही आधिकारिक शेड्यूल तय है। इसके बाद टीम को लगातार कई सीरीज खेलनी हैं, जिनमें घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी शामिल है।

2 अक्‍टूबर से इंग्‍लैंड के साथ खेलेगी टेस्‍ट सीरीज 

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी और फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम खेलेगी। अक्तूबर और नवंबर के महीने में इस सीरीज का आयोजन होगा। वहीं, घर पर नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम से भारत को भिड़ना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, जो नवंबर से दिसंबर तक आयोजित होंगे। नए साल में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें पांच टी20 और 3 वनडे मैच शेड्यूल हैं।

Advertisment

एशिया कप ग्रुप स्टेज (9-19 सितंबर 2025)

भारत बनाम यूएई - बुधवार, 10 सितंबर को दुबई में
भारत बनाम पाकिस्तान रविवार, 14 सितंबर को दुबई में -
भारत बनाम ओमान - शुक्रवार, 19 सितंबर को अबूधाबी में
एशिया कप सुपर 4 के मैच (अगर टीम आगे पहुंची तब)

भारत बनाम वेस्टइंडीज होम सीरीज

Advertisment

2-6 अक्टूबर, 2025 - पहला टेस्ट अहमदाबाद में
10-14 अक्टूबर, 2025 दूसरा टेस्ट दिल्ली में

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अवे सीरीज

19 अक्टूबर, 2025 - पहला वनडे पर्थ में
23 अक्टूबर, 2025 - दूसरा वनडे एडिलेड में
25 अक्टूबर, 2025 - तीसरा वनडे -सिडनी में
29 अक्टूबर, 2025 पहला टी20 मैच कैनबरा में
31 अक्टूबर, 2025 दूसरा टी20 मैच मेलबर्न में
2 नवंबर, 2025 तीसरा टी20 मैच होबार्ट में
6 नवंबर, 2025 चौथा टी20 मैच गोल्ड कोस्ट में
8 नवंबर, 2025 पांचवां टी20 मैच ब्रिस्बेन में -

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका होम सीरीज

14-18 नवंबर, 2025 पहला टेस्ट कोलकाता में -
22-26 नवंबर, 2025 दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में
30 नवंबर, 2025 पहला वनडे रांची में -
3 दिसंबर, 2025 दूसरा वनडे - रायपुर में
विशाखापत्तनम में 6 दिसंबर, 2025 तीसरा वनडे -
9 दिसंबर, 2025 पहला टी20 मैच कटक में
11 दिसंबर, 2025 दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ में
14 दिसंबर, 2025 -तीसरा टी20 मैच -धर्मशाला में
17 दिसंबर, 2025 चौथा टी20 मैच लखनऊ में
19 दिसंबर, 2025 5वां टी20 मैच अहमदाबाद में

team india

team india
Advertisment
Advertisment