/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/usT02zTHLidHIVlwKIEB.png)
पूरा देश इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के जश्न में सराबोर है। भारत का यह तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है। मैच रोमांचक मोड पर आकर खत्म हुआ और जीत भारत के दामन में आ गई। चैंपियंस ट्रॉफी ने देश के चेहरे पर मुस्कान के रंग बिखेर दिए।
मैच के बाद जमकर थिरके कदम
मैच के बाद खिलाड़ियों में जो खुशी थी, उसको पढ़ पाना मुश्किल था। टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर थिरक रहे थे। ऐसा लग रहा था कि धड़कनों की रफ्तार कदमों में आ गई हो। जैसे ही रविंद्र जडेजा ने विनिंग शॉट लगाया। ड्रेसिंग रूम में मौजूद तमाम खिलाड़ी खुश्बू की तरह महक उठे। सभी ने एक -दूसरे को गले से लगा लिया।
We can finally see his dance proudly 😍😍😍
— अंजू #TeamIndia❤️ (@Deep_Point_) March 9, 2025
Video credit @EthanHUNT_41pic.twitter.com/IR0ngdGPZm
रो-को ने खेला डांड्यिा
मैदान पर रोहित - विराट के याराने की झलक भी देखने को मिली। दोनों ने स्टम्प्स से डांड्यिा खेलते नजर आए। इनके अलावा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा की जुगलबंदी देखने को मिली।
In a post-match celebration, Virat Kohli and Rohit Sharma performed an impromptu #Dandiya dance with the match stumps after India's Champions trophy win#ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/u0UPu4NRcN
— Mukesh Patel (@mukeshpatelmla) March 9, 2025
गावस्कर भी झूमे, वीडियो हो रहा वायरल
खुशी उम्र के दरख्तों में फिर से वसंत ले आती है। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मैच के बाद बच्चों की झूम उठे। सोशल मीडिया उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस बात से चैंपियंस ट्रॉफी की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
25 साल बाद कीवियों को हराया
बता दें कि भारत ने आईसीसी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल की हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने अपनी टीम को जिताने के लिए अहम भूमिका निभाई , पहले गैंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका , वहीं बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के दबाव में आए बिना टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया ।