Advertisment

Champions Trophy: मैच के बाद जमकर नाचे टीम इंडिया के खिलाड़ी

पूरा देश इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के जश्‍न में सराबोर है। भारत का यह तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है। मैच रोमांचक मोड पर आकर खत्‍म हुआ और जीत भारत के दामन में आ गई।

author-image
Suraj Kumar
Team Dance
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

पूरा देश इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के जश्‍न में सराबोर है। भारत का यह तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है। मैच रोमांचक मोड पर आकर खत्‍म हुआ और जीत भारत के दामन में आ गई। चैंपियंस ट्रॉफी ने देश के चेहरे पर मुस्‍कान के रंग बिखेर दिए। 

मैच के बाद जमकर थिरके कदम 

मैच के बाद खिलाड़ियों में जो खुशी थी, उसको पढ़ पाना मुश्किल था। टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर थिरक रहे थे। ऐसा लग रहा था कि धड़कनों की रफ्तार कदमों में आ गई हो। जैसे ही रव‍िंद्र जडेजा ने विनिंग शॉट लगाया। ड्रेसिंग रूम में मौजूद तमाम खिलाड़ी खुश्‍बू की तरह महक उठे। सभी ने एक -दूसरे को गले से लगा लिया। 

रो-को ने खेला डांड्यिा

मैदान पर रोहित - विराट के याराने की झलक भी देखने को मिली। दोनों ने स्‍टम्‍प्‍स से डांड्यिा खेलते नजर आए। इनके अलावा हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा की जुगलबंदी देखने को मिली। 

Advertisment

गावस्‍कर भी झूमे, वीडियो हो रहा वायरल

खुशी उम्र के दरख्‍तों में फिर से वसंत ले आती है। पूर्व भारतीय दिग्‍गज खिलाड़ी मैच के बाद बच्‍चों की झूम उठे। सोशल मीडिया उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस बात से चैंपियंस ट्रॉफी की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

25 साल बाद कीवियों को हराया

Advertisment

बता दें कि भारत ने आईसीसी के फाइनल मैच में न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल की हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने अपनी टीम को जिताने के लिए अहम भूमिका निभाई , पहले गैंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका , वहीं बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के दबाव में आए बिना टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया । 

Advertisment
Advertisment