/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/HB6Cb4wYH90OpNUkTTN5.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का अब तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार सफर रहा है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लोदेश के खिलाफ जीत दर्ज की, उसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। वहीं, कीवी टीम की बात करें तो वो भी दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हार - जीत से किसी भी टीम को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। फिर भी दोनों टीमें अगले मैच से पहले अपनी कमजोरी और ताकत को आजमाना चाहेंगी।
भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सफरनामा
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हमेशा कांटे की टक्कर रही है। 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने कीवियों के खिलाफ जीत के सूखे को खत्म किया था। विश्वकप में भारतीय टीम ने न्यूलीलैंड को दोनों ही मैचों में परास्त किया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की है। वहीं अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों के बीच एक मात्र मुकाबला खेला गया है। जिसमें न्यजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। दोनों के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा हैं। टीम इंडिया को 60 मुकाबलों में जीत मिली है। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 मैच अपने नाम किए हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज
आमतौर दुबई की पिच को धीमा माना जाता है। यहां स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। दुबई में खेले गए आखिरी 5 मैचों में चेज करने वाली टीम को सफलता मिली है। इस मैदान पर कुल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां 22 बार पहले बैटिंग और 36 मौकों पर चेज करने वाली टीम विजयी रही है।
इस मैदान पर भारत के आंकड़े
अगर आकड़ों की बात करें तो भारतीय खिलाडियों का इस मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड है। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे इस मैदान पर 7 मैचों में 75.60 के शानदार औसत से 378 रन बना चुके हैं। विराट कोहली इस मैदान पर अब तक 2 ही मैच खेल सके हैं, जिनमें उन्होंने 122 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को कभी भी दुबई में किसी वनडे मैच में हार नहीं मिली है।
मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।