/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/virat-kohli-2025-07-09-10-52-17.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। संन्यास के दो महीने बाद पहली बार विराट ने अपने इस फैसले पर बात की। 8 जुलाई को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने लंदन में अपने चैरिटी यूवीकैन फाउंडेशन के लिए एक डिनर पाटी का आयोजन किया था, जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटर और अन्य फील्ड से जुड़े लोग पहुंचे थे। इस पार्टी में कोहली ने टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर के यह कहने पर कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं, तो विराट ने मुस्कराते हुए कहा कि मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी रंगी थी। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़ती है,तो समझ आ जाता है कि अब समय आ गया है।
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले
उनका टेस्ट करियर बेहद सफल रहा है, जिसमें उन्होंने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले। कप्तान के रूप में उन्होंने 68 टेस्ट में टीम की अगुवाई की, जिनमें से भारत को 40 मुकाबलों में जीत मिली। यह उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाता है। कोहली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 58.82 रहा, जो 50 या उससे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।
जोकोविच का मैच देखने पहुंचे कोहली और अनुष्का
इन दिनों लंदन में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट चल रहा है, जहां खेल जगत की कई हस्तियां पहुंच रही हैं। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे। इसी दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर से मुलाकात की। बर्मिंघम टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी विंबलडन का लुत्फ उठाते नजर आए।
Virat | virat kohli retirement