Advertisment

टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास के बाद Premanand Maharaj से मिलने पहुंचे Virat Kohli

Virat Kohli टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। मंगलवार को विराट ने केलीकुंज आश्रम पहुंचकर महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

author-image
Suraj Kumar
virat kohli and anushka in vrindawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वृंदावन, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। मंगलवार को विराट ने केलीकुंज आश्रम पहुंचकर महाराज जी से आशीर्वाद लिया। इससे पहले विराट कई बार महाराज जी मिल चुके हैं। उनके साथ पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा भी मौजूद थी। 

Advertisment

सोमवार को टेस्‍ट क्रिकेट से लिया था संन्‍यास 

विराट कोहली ने सोमवार को इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर कर टेस्‍ट से संन्‍यास की घोषणा की थी। उन्‍होंने पोस्‍ट करते हुए लिखा कि'' टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।'' 

Advertisment

विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्‍ट मैच खेले। उन्‍होंने 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। उन्‍होंने 7 दोहरे शतक भी लगाए। साल 2020 में आईसीसी ने उन्‍हें दशक का बेस्‍ट क्रिकेटर चुना था। 

विराट ने पूछा था- असफलता से कैसे निपटें ? 

बातचीत के दौरान विराट ने महाराज से पूछा, "असफलता से कैसे उबरें?"
महाराज मुस्कराए और बोले, "लगातार अभ्यास करते रहो, सफलता तय है। अपने अभ्यास में निरंतरता और संयम बनाए रखो। जैसे मेरे लिए नाम जप एक साधना है, वैसे ही तुम्हारे लिए क्रिकेट भी एक साधना है। बीच-बीच में ईश्वर का स्मरण करते रहना।"

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "असफलता के समय हमें ईश्वर का चिंतन करते हुए धैर्य बनाए रखना चाहिए। यह आसान नहीं है। ऐसे वक्त में अगर कोई मुस्कराते हुए संयम रख पाए, तो वह वास्तव में महान होता है। याद रखो, असफलता स्थायी नहीं होती। जैसे दिन के बाद रात और रात के बाद दिन आता है, वैसे ही कठिन समय भी गुजर जाएगा। लेकिन चुनौती यह है कि असफलता में वह सम्मान नहीं मिलता जो सफलता में मिलता है, और यहीं पर मनोबल की असली परीक्षा होती है।" आपको बता दें कि विराट पहली बार 2023 में प्रेमानंद महाराज जी से मिले थे। 

Virat Kohli Retire | विराट कोहली रिकॉर्ड 

Virat विराट कोहली रिकॉर्ड Virat Kohli Retire
Advertisment
Advertisment