/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/o0jNrWiN83sdiuhobKgi.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। इस समय विराट कोहलीक्रिकेट से इतर इंस्टाग्राम को लेकर चर्चा में हैं। बीते बुधवार विराट कोहली(virat kohli) ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में बड़ा बदलाव करते हुए प्रमोशन से जुड़े सभी पोस्ट्स और पेड पार्टनरशिप वाले कंटेंट को 'पोस्ट' सेक्शन से हटाकर रील्स में शिफ्ट कर दिया था इस बदलाव के बाद उनके प्रोफाइल पर अब केवल उनके परिवार के साथ बिताए पलों वर्कआउट सेशन और आईपीएल 2025 से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियोज ही नजर आ रही हैं
कोहली ने बताई पूरी बात
इस पूरे घटनाक्रम पर अब खुद विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने बताया कि उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रीसेट यानी पुराने रूप में लाने की जरूरत महसूस हुई थी इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया विराट ने यह भी साफ किया कि यह फैसला पूरी तरह सोच समझकर और प्रोफाइल को फिर से व्यवस्थित करने के मकसद से लिया गया है। उनकी इस सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब खुद विराट ने स्थिति साफ कर दी है कि यह बदलाव किसी विवाद या बाहरी दबाव की वजह से नहीं बल्कि एक निजी निर्णय था
इंस्टाग्राम फीड में क्यों किया बदलाव
विराट कोहली से यह भी पूछा गया कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने बहुत सारे पोस्ट्स को रील सेक्शन में क्यों डाल दिया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "जहां तक सोशल मीडिया की बात है, मैं एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ा हूं। मैं अभी उस स्थिति में नहीं हूं कि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहूं, भविष्य के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर मेरे अकाउंट को रिसेट की जरूरत थी। "
प्यूमा के साथ खत्म किया अनुबंध
विराट कोहली ने हाल ही में जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड 'प्यूमा' के साथ अनुबंध को खत्म कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उन्हें प्यूमा की तरफ से 300 करोड़ का ऑफर मिला था। विराट कोहली ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे अपनी कंपनी One8 को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं।