/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/5pOaEh9cIGsIrdoQINd5.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। आईपीएल2025 में एक और धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री होने वाली है। माया नगरी मुम्बई के इस प्लेयर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। यह खिलाड़ी है आयुष म्हात्रे, उन्हें टीम ने 30 लाख के बेस प्राइज पर टीम में जोड़ा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष चेन्नई सुपर किंग्स के बेड़े में शामिल हो गए हैं।
कौन हैं आयुष म्हात्रे ?
महज 17 साल के आयुष अब सीएसके के आगामी मुकाबलों के लिए टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे। आयुष म्हात्रे की क्रिकेट यात्रा संघर्षों से भरी रही है। वे रोज़ाना 80 किलोमीटर का सफर तय कर मुंबई की एक क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते थे, जहां उन्होंने क्रिकेट की बुनियादी सीख हासिल की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने मुंबई के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। आयुष को CSK ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
THE NEW SUPER KING OF CSK - Ayush Mhatre 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
- He is just 17 years old, from Mumbai. pic.twitter.com/iXCcwZEQgP
घरेलू क्रिकेट में आयुष का शानदार प्रदर्शन
आयुष ने अब तक 9 फर्स्ट-क्लास और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है, जहां उन्होंने 7 मैचों में 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं। दिसंबर 2024 में नागालैंड के खिलाफ लिस्ट ए मुकाबले में आयुष ने 117 गेंदों में 181 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी मानी जा रही है।
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा
आयुष म्हात्रे ने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 150+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने पूर्व साथी और टीम इंडिया के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ते हुए बनाया। आयुष ने सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल्स भी दिए थे और उनका प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल रहा।