Advertisment

एंडरसन की स्विंग बन गई थी Virat के लिए पहेली, फिर पहुंचे इंग्लैंड तो मचा दिया कोहराम

2014 में इंग्लैंड दौरे पर विराट को एंडरसन की स्विंग गेंदों ने खास परेशान किया। इसके बाद विराट कोहली ने 2018 में शानदार वापसी की। बतौर कप्तान उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 593 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।

author-image
Suraj Kumar
virat kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।साल 2014 में भारतीय टीम धोनी की कप्‍तानी में पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर गई। विराट कोहली इस दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पांच टेस्‍ट मैचों में वे सिर्फ 134 रन ही बना सके। एंडरसन ने कोहली को चार बार अपना शिकार बनाया। कोहली के लिए यह दौरा किसी बुरी सपने की तरह था, जिसे वे या तो भुला देना चाहते थे या फिर बदल देना चाहते थे। इस दौर के चार साल टीम इंडिया एक बार इंग्‍लैंड दौर पर गई। इस बार टीम की कमान खुद विराट कोहली के हाथों में थी। पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में विराट ने 593 रन बनाए। कोई भी बल्‍लेबाज उनके आस-पास भी नहीं था। इस सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे जोश बटलर। उन्‍होंने 349 रन बनाए। विराट ने 2014 के सवाल का 2018 में शानदार जवाब दिया। उन्‍होंने एक बार साबित कर दिया कि उनके पास क्‍लास है, टेम्‍प्रामेंट है। 

Advertisment

कप्‍तान के रुप में इंग्‍लैंड में पहला शतक 

विराट कोहली ने बर्मिंघम में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में  में 149 और दूसरी पारी में 51 रनों की शानदार पारी खेली। उन्‍होंने पहले ही मैच से अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच नोटिंघम खेला गया। यह मैच बहुत ही खास है क्‍योंकि इस मैच में न केवल विराट का बल्‍ला बोला, बल्कि टीम ने 203 रनों से जीत भी दर्ज की थी। कोहली ने मैच की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए, जो इंग्‍लैंड को बहुत भारी पड़े। कोहली इस सीरीज में कुल मिलाकुर दो शतक और तीन अर्धशतक बनाए। जब भी इस सीरज के स्‍कोरबोर्ड पर कोई नजर डालेगा विराट कोहली टॉप पर नजर आएंगे। 

4-1 से गंवाई सीरीज 

Advertisment

इंग्‍लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। इस सीरीज में भी भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, टीम इंडिया का यह दौरे विराट के प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा। विराट कोहली के लिए यह दौरा खुद को साबित करने वाला रहा। उन्‍होंने स्विंग लेती इंग्‍लैंड की पिचों पर जमकर रन बनाए। 

 virat kohli | ind vs eng

virat kohli ind vs eng
Advertisment
Advertisment