Advertisment

ब्‍लू जर्सी में कब नजर आएंगे Rohit और Virat ? फैंस की बढ़ी बेकरारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चार दिनों के अंदर ही टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली थी। फैंस अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि रोहित और विराट ब्‍लू जर्सी में कब नजर आएंगे? 

author-image
Suraj Kumar
Rohit sharma and virat kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।रोहित और विराट ने संन्‍यास की घोषणा कर दी है। दोनों दिग्‍गज खिलाड़ियों ने चार दिनों के अंदर ही टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली थी। फैंस अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि रोहित और विराट ब्‍लू जर्सी में कब नजर आएंगे? 

Advertisment

सिर्फ वनडे में नजर आएंगे रोहित और विराट 

इस साल टीम इंडिया कुल 9 वनडे मैच खेलेगी, जिसमें रोहित और विराट खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया अगस्‍त में बांग्‍लादेश का दौरा करेगी, जहां 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 17 अगस्‍त को मीरपुर में खेला जाएगा। 

  • पहला वनडे - 17 अगस्‍त 
  • दूसर वनडे - 20 अगस्‍त 
  • तीसरा वनडे - 23 अगस्‍त 
Advertisment

अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौर पर जाएगी टीम इंडिया 

टीम इंडिया अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यहां टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर  5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।  

  • पहला वनडे - 19 अक्‍टूबर 
  • दूसरा वनडे- 23 अक्‍टूबर 
  • तीसरा वनडे- 25 अक्‍टूबर 
Advertisment

साल के आखिर में अफ्रीकी टीम आएगी भारत 

टीम इंडिया साल की आखिरी सीरीज अफ्रीकी के साथ खेलेगी। अफ्रीकी टीम नवम्‍बर में भारत के दौरे पर आएगी, जहां टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। 

  • पहला वनडे - 30 नवम्‍बर 
  • दूसरा वनडे - 3 दिसम्‍बर 
  • तीसरा वनडे - 6 दिसम्‍बर 
Advertisment

2027 के विश्‍वकप में खेलेंगे रो-को?

साल 2027 का वश्विकप अफ्रीका में खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया कुल 24 वनडे मुकाबले खेलेगी। अब देखना ये होगा कि रोहित और विराट 2027 के विश्‍वकप तक खेलते या नहीं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इसके बाद विराट कोहली ने भी 12 मई को टेस्‍ट क्रिकेट से अलविदा कर दिया। दोनों खिलाड़ी टी20 से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं। 

 rohit sharma | virat kohli | virat kohli retirement 

rohit sharma virat kohli virat kohli retirement
Advertisment
Advertisment