/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/champians-trophy-thumb.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब बहुत कम समय रह गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को अपने स्क्वाड की 12 जनवरी तक घोषणा करनी है। मगर खबर ये है की बीसीसीआई आईसीसी से और समय की मांग कर सकता हैं।
आईसीसी अपने टूर्नामेंट्स के लिए आमतौर पर सभी टीमों से 4 हफ्ते पहले प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान करने को कहती है, जिसमें बाद में बदलाव की गुंजाइश रहती है। हालांकि आईसीसी ने नियमों से इतर पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 5 हफ्ते पहले ही सभी 8 टीमों से उनके स्क्वाड की मांग कर ली थी। सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी टीम लिस्ट सौंपने को कहा गया था। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इसमें एक हफ्ते की देरी कर सकता है। बीसीसीआई ने आईसीसी से थोड़ा और समय मांगा है, ताकि भारतीय टीम का स्क्वाड फाइनल किया जा सके। उम्मीद है कि 18 या 19 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक इंग्लैंड को छोड़कर किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है।
टीम ऐलान में देरी का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह उम्मीद थी कि भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईसीसी की समयसीमा का पालन करते हुए समय से पहले टीम की घोषणा कर देंगे।लेकिन बीसीसीआई अब इसके लिए अतिरिक्त समय मांगेगा। ऐलान में देरी का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि चयनकर्ता खिलाड़ी की फिटनेस और मौजूदा फॉर्म का सही से आकलन करना चाहते हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
एक्स्पर्ट्स का मानना है की भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अनुभवी और युवा दोनों तरह के खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए टीम में यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले दो से तीन दिनों के भीतर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस हरकत के चलते पाकिस्तान से छिन सकती है Champions Trophy की मेजबानी