Advertisment

CSK से कलह या फिर कोई और वजह, आखिर Ashwin ने IPL से क्‍यों लिया संन्‍यास?

38 वर्षीय आर अश्विन ने IPL से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हाल ही में उन्होंने CSK पर डिवाल्ड ब्रेविस को “एक्स्ट्रा पैसे” देकर साइन करने का दावा किया था, जिस पर विवाद हुआ। अश्विन ने सफाई भी दी और IPL 2025 में CSK से जुड़ा कोई कंटेंट न बनाने की घोषणा की।

author-image
Suraj Kumar
ashwin vs csk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। IPL के 18वे सीजन से ही लगातार सुर्खियों में रहे 38 वर्षीय दिग्‍गज खिलाड़ी आर अश्विन ने आखिरकार 27 अगस्‍त, बुधवार को आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उन्‍होंने दावा किया था कि डिवाल्ड ब्रेसिस को CSK ने “एक्स्ट्रा पैसे” देकर साइन किया था। जिस पर सीएसके को सफाई देनी पड़ी थी। इस विवाद के बाद ये तय माना जा रहा था कि सीएसके और अश्विन का साथ अब ज्‍यादा लम्‍बा नहीं हैं, लेकिन उन्‍होंने रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया। 

ये था पूरा मामला 

अपने साफ-सपाट बयानों के लिए मशहूर आर अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डिवाल्ड ब्रेविस को "एक्स्ट्रा पैसे" देकर साइन किया, जिससे नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई गई। इसके बाद CSK ने तुरंत बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ब्रेविस की खरीद IPL 2025-27 के नियमों के तहत की गई थी और 2.2 करोड़ रुपये की रकम रिप्लेसमेंट क्लॉज के मुताबिक थी। विवाद बढ़ने पर अश्विन ने सफाई दी कि उनका मकसद CSK पर आरोप लगाना नहीं, बल्कि उनके "मास्टरस्ट्रोक" की तारीफ करना था। उन्होंने यह भी घोषणा की कि IPL 2025 के दौरान वे अपने यूट्यूब चैनल पर CSK से जुड़ा कोई कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगे।

नूर अहमद को लेकर भी दिया था बयान 

इसके अलावा अश्विन ने पिछले साल सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद को लेकर भी बयान दिया था। उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साथी प्रसन्‍ना आगोरम से कहा था कि टीम में नूर अहमद की कोई जगह नहीं है। इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस साल भी फ्रेंचाइजी के साथ उनके मतभेद की खबरें सामने आती रहीं। अश्विन ने CSK से कह दिया था कि अगर वह उनकी योजनाओं में फिट नहीं बैठते तो उन्हें अलग होने में कोई दिक्कत नहीं है। 

Ashwin

Ashwin csk IPL
Advertisment
Advertisment