Advertisment

क्यों नाराज हैं Mitchell Johnson? Josh Hazlewood की ‘वफादारी’ पर उठे सवाल

क्या IPL ने जोश हेजलवुड के टेस्ट करियर पर ब्रेक लगा दिया है? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल जॉनसन ने हेजलवुड के फैसले पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जॉनसन का कहना है कि हेजलवुड ने देश के बजाय IPL को प्राथमिकता दी, जिससे उनकी प्रतिबद्धता पर शक होना लाजिमी है।

author-image
Suraj Kumar
mitchel johnson on josh hazelwood
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से ज्यादा प्राथमिकता देने के लिए जोश हेजलवुड की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हेजलवुड की राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

आईपीएल खेलने दोबारा गए थे भारत

हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित IPL के दोबारा शुरू होने पर भारत लौटने का फैसला किया था। उन्होंने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को पहला IPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हेजलवुड ने पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट चटकाए और फाइनल में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य का महत्वपूर्ण विकेट लिया।

हालांकि, लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल में हेजलवुड का प्रदर्शन औसत रहा। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें स्कॉट बोलैंड से पहले मौका दिया, लेकिन वे सिर्फ दो विकेट ही ले पाए। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

IPL को प्राथमिकता देना हैरान करने वाला फैसला- जॉनसन 

मिचेल जॉनसन ने 'वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' में अपने कॉलम में लिखा, "हाल के वर्षों में हेजलवुड की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। IPL में खेलने को प्राथमिकता देना और राष्ट्रीय टीम की तैयारियों में शामिल न होना काफी लोगों को हैरान कर गया।" जॉनसन ने खुद भी IPL में छह सीजन खेले हैं और इस दौरान मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Advertisment

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट पर भी सवाल उठाए। जॉनसन ने कहा, "मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन की ‘बिग फोर’ गेंदबाजी यूनिट को भविष्य में टीम की रीढ़ मानना सही नहीं है। अगर ये खिलाड़ी सिर्फ एशेज जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहते हैं तो यह मानसिकता टीम के लिए ठीक नहीं है। अब वक्त है कि हम भविष्य के खिलाड़ियों को मौका दें और उन पर भरोसा दिखाएं।"

 WTC Final 2025 | australia cricket

australia cricket WTC WTC Final 2025
Advertisment
Advertisment