Advertisment

गिल और राहुल की जोड़ी ने विदेशी जमीन किया कमाल, टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल और केएल राहुल ने विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाकर इतिहास रच दिया। ऐसा टेस्ट इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 1970-71 में गावस्कर और सरदेसाई ने वेस्टइंडीज में यह कारनामा किया था।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng test
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,आईएएनएस।भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच जारी है, जिसमें एक अनूठा कारनामा दोहराया गया। टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब विदेशी सरजमीं पर एक ही टेस्ट सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए।  इंग्लैंड के विरुद्ध इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने चार मुकाबलों की आठ पारियों में 99.57 की औसत के साथ 697 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ केएल राहुल चार मुकाबलों की आठ पारियों में 72.57 की औसत के साथ 508 रन जोड़ चुके हैं। यह दोनों ही बल्लेबाज चौथे दिन की समाप्ति तक नाबाद थे। पहली बार यह कारनामा भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 1970-71 में खेली गई टेस्ट सीरीज में किया था। सुनील गावस्कर ने उस सीरीज में 774 रन बनाए थे, जबकि दिलीप सरदेसाई ने 642 रन जोड़े।  

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 358 रन 

मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 58, जबकि साई सुदर्शन ने 61 रन बनाए। इनके अलावा ऋषभ पंत ने 54 रन की जुझारू पारी खेली। मेजबान टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाते हुए 311 रन की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन जोड़े। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सर्वाधिक चार शिकार करने वाले गेंदबाज रहे।

भारत अभी 137 रनों से पीछे 

Advertisment

चौथे दिन की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। फिलहाल भारत 137 रन से पीछे है। मेहमान टीम पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट गंवा चुकी थी। उस समय तक टीम इंडिया का खाता तक नहीं खुला था। यहां से केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया। फिलहाल, केएल राहुल 87, जबकि गिल 78 रन अपने-अपने खाते में जोड़ चुके हैं।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment