Advertisment

WI vs PAK: वेस्‍टइंडीज ने 34 साल बाद जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में पाकिस्‍तान को 202 रन से दी शिकस्‍त

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 202 रन से हराकर 34 साल बाद वनडे सीरीज जीती। शाई होप ने नाबाद 120 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रन पर सिमट गई।

author-image
Suraj Kumar
wi vs pak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को आखिरी वनडे मैच में 202 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही कैरेबियन टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 34 साल बाद कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है। टीम ने पाक को आखिरी बार 1991 में हराया था। सीरीज का पहला मैच पाकिस्‍तान ने जीता था। इसके बाद दूसरे मैच जीतकर वेस्‍टइंडीज ने सीरीज बराबर की थी। आखिरी मैच में साई होप ने 120 रन की नाबाद पारी खेली। 

पाकिस्तान की टीम 92 रन पर सिमटी

मंगलवार को त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई।

1xBet सट्टेबाजी केस में Suresh Raina की मुश्किलें बढ़ीं, आज ED के सामने पेशी

होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 43, इविन लुईस ने 37 और रोस्टन चेज ने 36 रन की अहम पारी खेली! शानदार प्रदर्शन के लिए शाई होप को तीसरे वनडे का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। उन्होंने सीरीज में कुल 10 विकेट लिए, जिसमें दूसरे वनडे में 3 और पहले मैच में 1 विकेट शामिल था।

पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

Advertisment

295 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 92 रन पर ढेर हो गई। टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर रही और कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। बाबर आजम सिर्फ 9 रन बनाकर एक बार फिर फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज 23 रन पर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए जायडेन सील्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।

WI vs PAK

WI vs PAK
Advertisment
Advertisment