/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/V9uGPOPYj5gtEXnom6CZ.png)
Rishabh Pant Not Selected For T-20 Series Against Englans
India Vs England T-20 Series: इग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से होने जा 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शुभमन गिल और ऋषभ पंत समेत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मौका नहीं दिया हैं। टीम इंडिया 22 जनवरी से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ बिना Bumrah, कैसे मिलेगी जीत की राह?
ऋषभ पंत नहीं होंगे टीम का हिस्सा
विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं ध्रुव जूरेल की टी-20 टीम में वापसी हुई है। इस फैसले ने कहीं ना कहीं सभी को चौंकाया हैं। अब ऋषभ के लिए सबसे बड़ा डर ये होगा की क्या इंग्लैंड के खिलाफ बाहर होना उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर भी असर डाल सकता है। अगर टीम में शामिल दोनों विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल बढ़िया खेल पाने में सफल होते हैं तो ऋषभ के चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाने पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है।
Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब, खेलने से पहले मानी हार?
उपकप्तान होंगे अक्षर पटेल
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। अक्षर का उपकप्तान बनना उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के दावे को भी मजबूती देगा। अगर अक्षर सीरीज में बढ़िया परफॉरमेंस देते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में स्थान मिल सकता हैं।
मोहम्मद शमी की वापसी
सेलेक्शन से जो जरूरी बात सामने आई वो ये रही की मोहम्मद शमी भारतीय टीम में लौटे हैं। शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। शमी ने साल 2023 में सर्जरी करवाई थी, अब लगभग 14 महीने बाद वो वापसी को तैयार हैं।
गिल-यशस्वी को आराम
बीसीसीआई ने शुभमन गिल और जयसवाल को आराम देने का फैसला किया है। दोनों ही खिलाड़ी टी-20 सीरीज के बाद खेले जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों खिलाड़ियों को पूरी तरह रिकवर होने के लिए आराम दिया गया है।
बुमराह-सिराज को रेस्ट
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के पेस अटैक का जरूरी हिस्सा हैं। दोनों ही खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आए थे। बीजीटी की थकान उतारने और रेस्ट देने के लिए दोनों को टीम से बाहर रखा गया है।
राहुल- गायकवाड़ बाहर
बीसीसीआई ने केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। खबर थी राहुल ने सेलेक्टर अजीत अगरकर से बात करके खुद आराम की मांग की थी। लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उपलब्ध रहने को कहां। केएल को वनडे टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है।
ये हैं टीम
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
यह भी देखें: एक बार फिर Retire हुए Tamim Iqbal, कहानी पर लगाया पूर्णविराम