Advertisment

WTC Final 2025: Markram का शतक, साउथ अफ्रीका इतिहास रचने से 69 रन दूर

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में इतिहास रचने के बेहद करीब है। टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 69 रन चाहिए और उसके 8 विकेट शेष हैं। ओपनर एडेन मारक्रम ने दबाव में नाबाद शतक (102*) लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

author-image
Suraj Kumar
Sauth Africa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार यह खिताब जीतने के बेहद करीब है। ‘चोकर्स’ का टैग झेलती आई यह टीम अब इतिहास रचने से सिर्फ 69 रन दूर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 213/2 का मजबूत स्कोर बना लिया है। इस मोर्चे पर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का सबसे बड़ा श्रेय जाता है ओपनर एडेन मारक्रम को, जिन्होंने दबाव में शानदार शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया।

पहली पारी में फ्लॉप, दूसरी में चमके हीरो

मारक्रम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी। पहली पारी में वह फ्लॉप रहे और आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी और टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी नाबाद 102 रन की पारी से ना सिर्फ टीम को संकट से निकाला, बल्कि खुद को ‘मैच विनर’ साबित कर दिया।

मारक्रम ने 156 गेंदों में 11 चौकों की मदद से यह शतक जड़ा। शुरुआत में उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी की, गेंदबाजों को परखा और गलत गेंदों पर करारे शॉट लगाए।

कप्तान बावुमा का शानदार साथ

मारक्रम के साथ कप्तान टेम्बा बावुमा भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे 65 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 69 रन बनाने हैं और उसके 8 विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी भी इस निर्णायक मोड़ पर बेअसर साबित हुई है। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बखूबी साधा है।

क्या हटेगा 'चोकर्स' का टैग?

Advertisment

आईसीसी टूर्नामेंट्स में बड़े मौकों पर हारने के कारण साउथ अफ्रीका पर ‘चोकर्स’ का ठप्पा लग चुका है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत से हारने के बाद यह दाग और गहरा हो गया था। लेकिन अब उनके पास इस कलंक को मिटाने का सुनहरा मौका है। अगर टीम यहां से जीत दर्ज कर लेती है तो सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में एक नई शुरुआत होगी। अब सबकी निगाहें चौथे दिन के खेल पर टिकी हैं। क्या साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनकर अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा अध्याय लिख पाएगा?

WTC Final 2025

WTC Final 2025
Advertisment
Advertisment