/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/yashsvi-jayaswal-2025-07-08-12-59-02.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर न सिर्फ मैच जीता बल्कि मेजबान टीम का घमंड भी तोड़ दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की हर ओर चर्चा हो रही है। इंग्लैंड में भी भारतीय फैंस भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं।
दिव्यांग फैन से मिले जायसवाल
इसी बीच एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग फैन की यशस्वी जायसवाल से मिलने की ख्वाहिश पूरी होती नजर आ रही है। यह फैन रवि नाम का एक दृष्टिहीन बच्चा है, जो लंबे समय से जायसवाल से मिलने का इंतजार कर रहा था। एजबेस्टन में भारत की जीत के बाद आखिरकार उसकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई। यशस्वी जायसवाल ने रवि को अपने ऑटोग्राफ वाला बैट उपहार में दिया और उस पर लिखा, "रवि को प्यार और स्नेह के साथ शुभकामनाएं।" जायसवाल, रवि के क्रिकेट के प्रति ज्ञान और जुनून से बेहद प्रभावित नजर आए। दृष्टिहीन होने के बावजूद रवि ने जिस तरह भारतीय टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों की जानकारी साझा की, उसने जायसवाल को हैरान कर दिया।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जायसवाल ने रवि से मिलते हुए कहा, "नमस्ते रवि, कैसे हो? मैं यशस्वी हूं। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। सच कहूं तो मैं थोड़ा नर्वस था, क्योंकि मुझे पता है आप कितने बड़े क्रिकेट फैन हैं।" इसके बाद यशस्वी ने उन्हें बैट भेंट करते हुए कहा, "मेरे पास तुम्हारे लिए एक तोहफा है... मेरा बैट। मैं चाहता हूं कि तुम इसे मेरी याद के तौर पर संभाल कर रखो।" रवि ने भी उत्साहित होकर प्रतिक्रिया दी, "आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं आपका बैट पाकर बेहद खुश हूं। आप एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मुझे आपकी बैटिंग देखना बहुत पसंद है। जब आपका दिन होता है, आप बड़े शतक बनाते हैं।"
ind vs eng | Viral Video