Advertisment

'मन में आत्‍महत्‍या के खयाल आने लगे थे...' धनश्री वर्मा से तलाक के बाद पहली बार बोले युजवेंद्र चहल

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा संग रिश्ते और मानसिक संघर्ष पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि तनाव इतना बढ़ गया था कि आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे।

author-image
Suraj Kumar
yuzvendra chahal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार धनश्री वर्मा के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर खुलासा किया। इस शादी में क्‍या-क्‍या दिक्‍कतें हुईं, चहल ने इस बारे में खुलकर बातचीत की। चहल ने बताया कि जब उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे, उस दौरान वे मानसिक तनाव से गुजरे। चहल ने बताया कि तलाक के बाद उन्‍हें आत्‍महत्या के खयाल आने लगे थे। आपको बता दें इसी साल मार्च में धनश्री वर्मा और चहल का तलाक हो गया। 

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Were Separated In 2022: Ex-Couple's  Divorce Petition Reveals SHOCKING Details | TV - Times Now

खुश रहने का दिखावा कर रहे थे- चहल 

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्‍यू में अपने जीवन के कठिन दौर का जिक्र करते हुए बताया कि वह इतने मानसिक तनाव में थे कि उन्हें आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे। उन्होंने यूट्यूबर राज शमानी के चैनल पर बातचीत में कहा, "यह काफी समय से चल रहा था। हमने सोचा जब तक हालात बिल्कुल बेकाबू न हो जाएं, तब तक चुप रहना बेहतर है। सोशल मीडिया पर हम सामान्य कपल की तरह ही नजर आते रहे।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उस दौरान वो केवल दिखावा कर रहे थे, तो चहल ने सिर हिलाकर हामी भरी। उन्होंने कहा, "रिश्ता कभी-कभी एक समझौते जैसा होता है। अगर एक व्यक्ति परेशान होता है, तो दूसरे को सुनना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी दो लोगों की सोच और स्वभाव मेल नहीं खा पाते।" चहल ने यह भी बताया कि वो उस समय भारत के लिए खेल रहे थे, जबकि उनकी पार्टनर अपने काम में व्यस्त थीं। उन्होंने कहा कि ये मानसिक संघर्ष 1-2 साल तक चला, जो असहनीय हो गया।

Advertisment

Yuzvendra Chahal Quipped, 'Shaadi Ke Baad Sabki Life Hai Risky..' During  His Wedding With Dhanashree

''रिश्‍ते को वक्‍त नहीं दे पा रहे थे'' 

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने निजी जीवन को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा, "मैं इधर भी समय दे रहा था, उधर भी, लेकिन अपने रिश्ते पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल पाया। रोज ऐसा लगता था कि छोड़ो, अब बात आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं। हर किसी की अपनी जिंदगी और अपने लक्ष्य होते हैं, लेकिन एक पार्टनर के रूप में साथ देना जरूरी होता है।" चहल ने यह भी साझा किया कि तलाक के बाद उन्हें 'धोखेबाज' कहकर निशाना बनाया गया, जो उन्हें बेहद आहत करने वाला लगा। उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मेरी दो बहनें हैं और मुझे महिलाओं का सम्मान करना मेरे माता-पिता ने सिखाया है।" उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पर हो रही अटकलों पर नाराजगी जताते हुए कहा, "यह जरूरी नहीं कि अगर मेरा नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है, तो लोग व्यूज के लिए कुछ भी लिखें।"

Advertisment

Yuzvendra Chahal's Divorce Update: Cooling Period Waived

''जिंदगी से थक चुका था"

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलते हुए कहा कि वो इतने टूट चुके थे कि आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। उन्होंने कहा, "मैं रोजाना दो घंटे तक रोता था और मुश्किल से दो घंटे की नींद ले पाता था। यह सिलसिला करीब 40-45 दिनों तक चला। मैं जिंदगी से थक चुका था और क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था, क्योंकि मानसिक रूप से बहुत कुछ झेल रहा था।" चहल ने बताया कि वह इन भावनाओं को अपने एक करीबी दोस्त से साझा करते थे, क्योंकि उस समय खुद से लड़ना उनके लिए बेहद कठिन हो गया था।

Advertisment

फैमिली कोर्ट में हुआ तलाक 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का फैसला 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में आया था। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते में दूरियां आ गई थीं। चहल इस समय लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

yuzvendra chahal divorce

yuzvendra chahal divorce
Advertisment
Advertisment