नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क। 'चक दे गर्ल' सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय खिलाड़ी जहीर खान माता- पिता बन गए हैं। उन्होंने शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। जहीर खान और सागरिका घाटगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम भी रिवील किया है। फैंस और सेलेब्स दोनों ही कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
कपल ने 2017 में की थी शादी
साल 2017 में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने शादी रचाई थी दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई धीरे-धीरे यह दोस्ती गहराती चली गई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया जहीर जहां मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं वहीं सागरिका हिंदू धर्म से हैं लेकिन दोनों ने धर्म की दीवारों को नजरअंदाज कर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुनने का फैसला किया। अब शादी के 8 साल बाद दोनों एक नई जिम्मेदारी में कदम रख चुके हैं जहीर खान और सागरिका घाटगे माता-पिता बन गए हैं।
फतेहसिंह खान रखा बेटे का नाम
सागरिका ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है उन्होंने लिखा है कि हमारे घर बेटे ने जन्म लिया है और उसका नाम फतेहसिंह खान रखा गया है इस खबर के सामने आते ही फैंस और सेलेब्रिटीज की तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं जहीर और सागरिका की जोड़ी को हमेशा से फैंस का प्यार मिला है और अब उनके परिवार में आए इस नए सदस्य के स्वागत में भी सभी खुशियां मना रहे हैं।
LSG के मेंटोर हैं जहीर खान
अपनी बेहतरीन स्विंग के लिए जाने वाले जहीर खान इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर हैं। उनके देखरेख में लखनऊ की टीम ने मौजूदा सीजन में 7 मैचों में से 4 मैचों में जीत, जबकि तीन मैचों में हार का सामना किया हैं।