/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/ElEHmnmtyQfUEuxMBLEs.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।19 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। गुकेश ने छठे दौर में क्लासिकल टाइम कंट्रोल में जीत दर्ज की। इस हार के बाद कार्लसन अपना आपा खो बैठे। उन्होंने टेबल पर जोरदार मुक्का मारा। इससे पहले आर. प्रज्ञानंदन ने भी कार्लसन को हराया था।
दवाब में बिखरे कार्लसन
नॉर्वे शतरंज 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में डी गुकेश ने अनुभवी मैग्नस कार्लसन को चौंकाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरे मैच के दौरान कार्लसन बेहतर स्थिति में नजर आ रहे थे, लेकिन आखिरी पलों में वे दबाव को नहीं संभाल सके। गुकेश ने मौके का फायदा उठाते हुए बाजी पलट दी और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुकेश के 8.5 अंक हो गए हैं और वे पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब वे केवल एक अंक पीछे हैं कार्लसन और अमेरिका के फैबियानो कारूआना से, जो संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए हैं।
OH MY GOD 😳🤯😲 pic.twitter.com/QSbbrvQFkE
— Norway Chess (@NorwayChess) June 1, 2025
27 मई को कार्लसन ने गुकेश को हराया था
इससे पहले, 27 मई को हुए पहले राउंड में कार्लसन ने गुकेश को हराया था। यह मुकाबला भी काफी चर्चा में रहा, क्योंकि यह गुकेश के विश्व चैंपियन बनने के बाद पहला क्लासिकल मैच था और कार्लसन के लिए लगभग एक साल बाद क्लासिकल शतरंज में वापसी का मौका था। उस मैच में कार्लसन ने क्लासिकल "किंग हंट" चालों के जरिए जीत हासिल की थी।
गुकेश की हालिया जीत पर उनके कोच और ग्रैंडमास्टर विष्णु प्रसन्ना ने उनकी जमकर तारीफ की। वहीं, हार के बाद मैग्नस कार्लसन का रिएक्शन भी खासा चर्चा में रहा, जो उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ झलक रहा था। विष्णु प्रसन्ना ने कहा, "हमें गुकेश की जिद और उसकी कुशलता के लिए बहुत सारा श्रेय देना होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि उसे पता था कि वह इस मुकाबले में हारता आ रहा था, फिर भी वह लगातार प्रयास करता रहा और जैसे-जैसे समय कम होता गया, उसके पास इस स्थिति के साथ वास्तव में कुछ करने के अधिक अवसर होते गए। मुझे नहीं लगता कि उसका इंटेंट इसे जीतने का था, लेकिन हां, मुझे यकीन है कि वह खुश है।"