Advertisment

ऑनलाइन मनी गेमिंग बैन होने के बाद Dream 11 हुई बेरोजगार? शुरू करेगी ये नया बिजनेस!

Dream11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद नया रास्ता अपनाते हुए 'ड्रीम मनी' नाम से फाइनेंशियल ऐप की टेस्टिंग शुरू की है। Dream11 ने BCCI से 358 करोड़ की स्पॉन्सरशिप डील भी खत्म कर दी।

author-image
Suraj Kumar
sanju samson   (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।Dream11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स अब फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इसके लिए कंपनी एक नया ऐप 'ड्रीम मनी' टेस्ट कर रही है। यह नया बिजनेस कंपनी के 'ड्रीमसूट फाइनेंस' ब्रांड के तहत शुरू किया जाएगा। ड्रीम स्पोर्ट्स भारत में ऑनलाइन मनी गेम्स के लिए जानी जाती रही है। लेकिन हाल ही में सरकार ने पैसा आधारित सभी ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगा दी है। इसके चलते Dream11 को भी अपने सारे मनी-बेस्ड गेम बंद करने पड़े। अब कंपनी अपने बिजनेस का नया रास्ता फाइनेंस सेक्टर में तलाश रही है।

ड्रीम मनी ऐप क्या करता है?

सूत्रों के मुताबिक, 'ड्रीम मनी' पिछले कुछ महीनों से एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है। यह ऐप अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसे गूगल प्ले स्टोर पर टेस्टिंग मोड में देखा गया है। प्लेस्टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह ऐप रोजाना 10 रुपये से सोना खरीदने की सुविधा देता है। इसके अलावा, यूजर्स 1000 रुपये से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी कर सकते हैं। यह ऐप ड्रीम स्पोर्ट्स की यूनिट ड्रीमसूट के तहत जारी किया गया है।

क्यों बदला बिजनेस मॉडल?

Dream11 ने इस कदम की ओर इसलिए रुख किया है क्योंकि सरकार के सख्त नियमों के बाद ऑनलाइन रियल मनी गेम्स का बाजार सीमित हो गया है। कंपनी अब अपने मौजूदा यूजर बेस को ध्यान में रखते हुए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रही है। फिलहाल 'ड्रीम मनी' को चुनिंदा यूजर्स के बीच टेस्ट किया जा रहा है और कंपनी इसके फीडबैक के आधार पर इसे बड़े स्तर पर लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने तोड़ी बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ की डील 

एशिया कप 2025 से पहले Dream11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर पद से हटने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार, 25 अगस्त को दी। सैकिया ने बताया कि सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला बिल पास हो चुका है। इस नए कानून के तहत रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, जैसे कि Dream11, पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी कारण BCCI और Dream11 के बीच स्पॉन्सरशिप संबंध अब समाप्त हो रहे हैं।

अब BCCI नहीं जोड़ेगा नाता रियल मनी गेमिंग कंपनियों से

Advertisment

सैकिया ने साफ किया कि BCCI भविष्य में किसी भी रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ करार नहीं करेगा। उनका कहना है कि यह फैसला नए कानून के अनुरूप लिया गया है, ताकि भारतीय क्रिकेट की छवि और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। Dream11 ने साल 2023 में BCCI के साथ तीन साल का करार किया था, जिसकी कुल कीमत 358 करोड़ रुपये थी। इस करार के तहत Dream11 भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर लीड स्पॉन्सर के रूप में नजर आ रहा था। लेकिन अब यह साझेदारी तय समय से पहले ही समाप्त हो रही है।

Online Money Gaming Ban Gaming Addiction India | Dream 11

Online Money Gaming Ban Gaming Addiction India Dream 11
Advertisment
Advertisment