Advertisment

French Open 2025 :Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, जानिक सिनर को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जानिक सिनर को 5 घंटे 29 मिनट चले रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 7-6(10-2) से हराया।

author-image
Suraj Kumar
Carlos Alcaraz
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन 2025 के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा जमा लिया है। पेरिस के फिलिप शेट्रियर कोर्ट पर खेले गए ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 जानिक सिनर को 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 7-6(10-2) से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला 5 घंटे 29 मिनट तक चला और फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा पुरुष फाइनल बन गया।

Advertisment

लाल बजरी पर अल्कारेज का ‘राज’

यह लगातार दूसरा मौका है जब अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन मेन्स सिंगल्स में खिताबी जीत दर्ज की है। उन्होंने यह कारनामा कर राफेल नडाल और गुस्तावो क्यूर्टेन के बाद इस सदी में फ्रेंच ओपन टाइटल बचाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनकर नया इतिहास रच दिया।

जानिक सिनर का पहला फ्रेंच ओपन फाइनल

Advertisment

इटली के जानिक सिनर के लिए यह पहला फ्रेंच ओपन फाइनल था। उन्होंने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त ले ली थी। हालांकि, अल्कारेज ने दमदार वापसी करते हुए तीसरा सेट जीता और फिर चौथे सेट में तीन मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबले को निर्णायक सेट में पहुंचाया।

निर्णायक सेट में अल्कारेज का कमाल

पांचवें और अंतिम सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी, लेकिन अंत में अल्कारेज ने सुपर टाईब्रेक में 10-2 की निर्णायक बढ़त बनाकर मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ उन्होंने सिनर की ग्रैंडस्लैम में 20 मैचों की जीत की लय तोड़ दी। यह पहला मौका था जब ग्रैंडस्लैम फाइनल में दो ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने थे, जो दोनों 2000 के दशक में जन्मे हैं। पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में से सात खिताब इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने जीते हैं, जिससे साफ है कि टेनिस की नई पीढ़ी अब पूरी तरह से शीर्ष पर पहुंच चुकी है।

Advertisment

अल्कारेज: नडाल के उत्तराधिकारी

अल्कारेज की इस ऐतिहासिक जीत ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि वह क्ले कोर्ट पर राफेल नडाल के उत्तराधिकारी बनने की ओर अग्रसर हैं। उनका दमदार खेल, दबाव में संयम और मुकाबले को पलटने की क्षमता उन्हें इस युग का सबसे बड़ा सितारा बना रही है।

वहीं सिनर, जिन्होंने हाल ही में डोपिंग विवाद के बीच खुद को साबित किया, इस फाइनल में कई मौकों पर चूके और उनका फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने का सपना फिलहाल अधूरा रह गया।

Advertisment
Advertisment