Advertisment

IND vs ENG: इंडियन क्रिकेट फैंस की सोच पर उठे सवाल, इंग्‍लैंड से लेनी चाहिए सीख

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया लीड्स टेस्‍ट हार गई। लेकिन भारतीय फैंस ने टीम को सपोर्ट करने की बजाय आलोचना की, जबकि इंग्लिश फैंस हार में भी अपनी टीम के साथ खड़े रहे।

author-image
Suraj Kumar
indian cricket fan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।युवा टीम इंडिया टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए अभी इंग्‍लैंड में है, जिसकी कमान युवा कप्‍तान शुभमन गिल के हाथों में है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर किसी अन्‍य गेंदबाज को इंग्‍लैंड की पिच पर खेलने का अनुभव नहीं है। इसके अलावा साई सुदर्शन और करुण नायर ने भी इससे पहले इंग्‍लैंड में नहीं खेला है। लीड्स टेस्‍ट मैच से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैदान पर टीम इंडिया तीन के दिन के अंदर ही ढह जाएगी। लीड्स के मैदान को जानबूझकर टीम इंडिया के लिए चुना गया ताक‍ि इंग्लिस टीम सीरीज में 1-0 से आसानी से बढ़त बना सके। लेकिन  ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया इस मैच  में अंत तक रही। अगर अगर वे थोड़ा और अनुसाशन के साथ खेलते तो इस मैच को जीत सकते थे। मैच के आखिरी घंटे तक ये पता लगाना मुश्किल था कि यह मैच कौन जीत रहा है। 

टीम ने गंवाए अहम मौके

मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 359  रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 550  बनाएगी और अंग्रेज खेल से बाहर हो जाएंगे। यहीं टीम से मात हुई। शुभमन गिल की कप्‍तानी में टीम कई मौकों को भुना नहीं पाई। यहीं गलती टीम ने दूसरी पारी में भी दोहराई। 5 विकेट पर 350 रन बनाने के बाद 425 रन की बढ़त लेनी थी। लेकिन टीम 371 रन पर सिमट गई। पहली पारी में टीम 6 कैच छोड़े। यहीं से टीम का डाउनफॉल शुरु हो गया। इस हार के बाद क्रिकेट प्रेमी लगातार गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर निशाना साधेंगे। वे विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी नहीं छोड़ेगे।  

फैंस को बदलनी होगी सोच 

ऐसा लगता है कि भारतीय फैन टीम को हारते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन सच तो यह कि रोहित कोहली के होने से भी कोई अन्‍तर नहीं आता। गिल और राहुल ने भी बहुत अच्‍छा किया है।  यही बात ऋषभ पंत पर भी लागू होती है। वे ऋषभ पंत को फेल होते हुए देखना चाहेत थे ताकि वे उन्‍हें आडे हाथ ले सकें। यही क्रिकेट प्रशंसक कर सबसे बड़ी खराबी है। लेकिन सच है कि कोई भी खेल हो कभी आप हारते हो, तो कभी जीतते हो। लेकिन इंग्लिश प्रशंसकों के साथ ऐसा नहीं है। वे हर परिस्थिति में टीम को सपोर्ट करते हैं। वे दूसरी पारी में ऋषभ पंत के शतक लगाने के बाद भी अपने टीम के खिलाड़ियों का हौसलाहफजाई कर रहे थे। पर ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट फैन ये चाहते हैं कि टीम हारे ताकि उनको टीम और खिलाड़ियों को सुनाने का मौका मिल जाए। 

आपको बता दें कि 20 जून को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अगला मैच बर्मिंघम में दो जुलाई से खेला जाएगा।

Advertisment

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy 

Tendulkar–Anderson Trophy ind vs eng
Advertisment
Advertisment