Advertisment

IND vs ENG: 5 शतक, 835 रन फिर भी हार! टेस्ट इतिहास में भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा,भारत ने इस मुकाबले में दोनों पारियों में कुल 835 रन बनाए और पांच शतक लगे। इसके बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारत ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 835 रन बनाए। इस मैच पांच शतक भी बने। इतना बड़ा स्‍कोर बनाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले इतिहास में यह कभी नहीं हुआ। 

148 साल के इतिहास के में पहली बार हुआ ऐसा 

टेस्‍ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसा पहीली बार हुआ है कि किसी टीम के पांच बल्‍लेबाजों ने शतक लगाए हों और टीम हार गई हो। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1928-29 की ऐशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के खिलाफ चार शतक लगाकर हार झेली थी। लेकिन यह रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो गया है। 

और .... बन गया ऐसा रिकॉर्ड 

भारत ने टेस्ट मैच में बनाए 835 रन के साथ हारने वाली टीमों की सूची में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इस सूची में सबसे ऊपर इंग्लैंड है, जिसने 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 861 रन बनाकर भी मैच गंवाया था। इसके बाद पाकिस्तान (847 रन, 2022) और न्यूजीलैंड (837 रन, 2022) का स्थान है। 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने में हिचकिचाती नहीं, बल्कि आक्रामक अंदाज में मुकाबला समाप्त कर देती है। पांचवें दिन इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन से शुरुआत की। पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा, जबकि दूसरे सत्र में भारत ने 4 विकेट जरूर हासिल किए, लेकिन इंग्लैंड ने मजबूती से पकड़ बनाए रखी। अंततः इंग्लैंड ने 82 ओवर में 373/5 रन बनाकर 371 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया।

टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज

Advertisment

हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड द्वारा 371 रनों का सफल पीछा टेस्ट इतिहास में उसका दूसरा सबसे बड़ा रन चेज साबित हुआ। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही 378 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। भारत के खिलाफ यह इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत को सीरीज में बराबरी करने के लिए वहां हर हाल में दमदार वापसी करनी होगी।

ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy 

ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy
Advertisment
Advertisment