/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/U9WHbMokvV7uB4T0vuoN.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश(D Gukesh) नॉर्वे शतरंज 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के नौवें राउंड में चीन के दिग्गज ग्रैंडमास्टर वेई यी को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुकेश के कुल 14.5 अंक हो गए हैं और वह अब केवल आधे अंक से टॉप पर काबिज मैग्नस कार्लसन से पीछे हैं। गुकेश फिलहाल टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर हैं और खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं।
जोखिम लेकर बदली रणनीति, हासिल की जीत
वेई यी ने इस मुकाबले में मजबूत 'पेट्रोफ डिफेंस' का सहारा लिया। हालांकि, कमेंटेटरों को पहले से अंदेशा था कि यह रणनीति विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए खतरा बन सकती है। गुकेश ने शुरुआती खेल में जोखिम लेते हुए अपनी रणनीति बदली और आक्रामक शैली में वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
गौरतलब है कि इससे पहले गुकेश ने छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को हराकर सनसनी मचाई थी। इसके बाद उन्होंने अर्जुन एरिगैसी को भी मात दी थी। हालांकि, आठवें राउंड में उन्हें हिकारू नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा था। नौवें राउंड की जीत ने उन्हें खिताब की ओर मजबूती से बढ़ा दिया है। टूर्नामेंट नॉर्वे के स्टावेंगर में खेला जा रहा है।
कार्लसन और नाकामुरा का प्रदर्शन
मैग्नस कार्लसन ने ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना के खिलाफ एक मोहरे की बलि दी, लेकिन एंडगेम में एक अतिरिक्त मोहरे के सहारे मुकाबला जीत लिया। वहीं, हिकारू नाकामुरा ने अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ क्लासिकल ड्रॉ खेला, लेकिन आर्मगेडन में आसानी से जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में अन्ना मुजीचुक शीर्ष पर
महिला नॉर्वे शतरंज 2025 में तीनों क्लासिकल मुकाबले निर्णायक रहे। जीएम अन्ना मुजीचुक ने मौजूदा महिला विश्व चैंपियन जू वेंजुन को हराकर दो अंकों की बढ़त हासिल की और तालिका में टॉप पर पहुंच गईं। कोनेरू हम्पी लेई टिंगजी के खिलाफ जीत की स्थिति में थीं, लेकिन एक चूक ने उन्हें हार दिला दी और वह दूसरे स्थान पर खिसक गईं। सारा खाडेम ने वैशाली रमेशबाबू को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी क्लासिकल जीत हासिल की।