Advertisment

विराट के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास पर हरभजन ने कहा, बंदे में अभी दम-खम तो बहुत है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का टेस्‍ट क्रिकेट से हटना उनके फैंस और पूर्व क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए आश्‍चर्यजनक कदम है। सभी इस बारे में अपनी-अपनी राय व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

author-image
Narendra Aniket
Harbhajan Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के अचानक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने से सभी हैरत में है। उनके इस कदम पर पूछे गए सवाल के उत्‍तर में पूर्व क्रिकेटर और राज्‍यसभा सदस्‍य हरभजन सिंह की अलग ही राय है। हरभजन ने कहा कि बंदे में दम-खम तो बहुत है और वह लंबे समय तक खेल सकता है। फिर भी उसने यह कदम उठाया।

Advertisment

हरभजन ने कहा, यह उनका निजी फैसला है

पंजाब के जालंधर में हरभजन सिंह से पत्रकारों ने विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से हटने के बारे में पूछा। क्रिकेट के मैदान से राजनीति में आ गए हरभजन ने कहा, 'यह उनका निजी फैसला है, मैं क्या कह सकता हूं? दम-खम तो बंदे में बहुत है। वह और लंबे समय तक खेल सकते हैं।'

अभी तक कारण समझ नहीं आने से क्रिकेट प्रेमी परेशान

Advertisment

क्रिकेट प्रेमी से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक विराट के मैदान से हटने के पीछे के कारणों को लेकर परेशान हैं। कहीं से भी ठोस कारण नहीं बताया गया है। विराट ने भी इसका कोई संतोषजनक उत्‍तर नहीं दिया है जिससे अनुमानों और चर्चाओं का बाजार बना हुआ है।

पनेसर ने कहा, ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंद से परेशान रहे विराट

विराट के संन्‍यास पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने विवादित बयान देकर चर्चा के बाजार को गर्म कर दिया था। पनेसर ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से हटने पर कहा, 'कोहली ऑफ स्टंप के बाहर आने वाली गेंदों पर पिछले 12 से 18 महीनों से काफी संघर्ष करते दिख रहे थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में बाहर की बॉल को खेलना और भी बड़ी चुनौती हो जाती है। गेंद में ज्याद उछाल होती है और ज्यादा स्विंग करती है तो उसे खेलना और भी कठिन हो जाता है। मुझे लगता है कि कोहली को यह लगने लगा होगा कि वह अब वो अपनी कमजोरी को दूर नहीं कर सकते हैं इसलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर वनडे मैच में फोकस करने का फैसला लिया है।'

Advertisment

2014 में पहले परेशान हुए, फिर शानदार रन बरसाए थे

2014 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर ही खासा परेशान किया था। हालांकि,उसके बाद कोहली ने 2018 की सीरीज में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड में रन बरसाए थे।

Advertisment
Advertisment