Advertisment

30 साल का हुआ सचिन अंजलि का साथ, सारा तेंदुलकर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

सचिन और अंजलि की शादी 24 मई 1995 को हुई थी। तब सचिन की उम्र सिर्फ 22 साल थी और अंजलि उनसे छह साल बड़ी थीं। अंजलि पेशे से एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। यह जोड़ी न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन में बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी बेहद खास मानी जाती है।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
Sachin Anjali wedding
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की शादी को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। सारा ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें तेंदुलकर दंपति के बीच की गहरी बॉन्डिंग साफ नजर आती है। : sachin tendulkar 
sachin01

Advertisment

24 मई 1995 को रचाई थी शादी

सचिन और अंजलि की शादी 24 मई 1995 को हुई थी। तब सचिन की उम्र सिर्फ 22 साल थी और अंजलि उनसे छह साल बड़ी थीं। अंजलि पेशे से एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। यह जोड़ी न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन में बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी बेहद खास मानी जाती है।
sachin02

एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात

Advertisment

सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। उस वक्त सचिन इंग्लैंड दौरे से लौट रहे थे और अंजलि वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद थीं। अंजलि ने पहली बार सचिन को देखा तो उन्हें बेहद क्यूट लगा, और वह ऑटोग्राफ के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ीं।

झूठी पत्रकार बनकर पहुंचीं सचिन के घर

Advertisment

सचिन से मिलने की चाह में अंजलि ने कई जतन किए। एक बार तो उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर सचिन के घर तक पहुंचने का भी साहस किया। दोनों ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
sachin03

'रोजा' थी पहली साथ देखी गई फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि इन पांच सालों के रोमांस के दौरान सचिन और अंजलि ने एक भी फिल्म साथ नहीं देखी थी। शादी से पहले पहली बार दोनों ने साथ बैठकर फिल्म 'रोजा' देखी थी।

Advertisment

मैच के दौरान कुछ भी नहीं करती थीं अंजलि

सचिन के प्रति अंजलि की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी सचिन बल्लेबाजी करते थे, उस दौरान अंजलि न कुछ खाती थीं, न फोन उठाती थीं और न ही कहीं आती-जाती थीं।
sachin05

प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं अंजलि

अंजलि, गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेल मेहता की बेटी हैं। आनंद मेहता सात बार के नेशनल ब्रिज चैंपियन रह चुके हैं।
sachin04

दो बच्चों के माता-पिता हैं सचिन-अंजलि

सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं—बेटी सारा, जिनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ, और बेटा अर्जुन, जो 24 सितंबर 1999 को पैदा हुए। अर्जुन पेशेवर क्रिकेटर बनने की राह पर हैं।

sachin tendulkar
Advertisment
Advertisment