/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/t6pZaPlHJmZNdQwqHMmF.png)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की शादी को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। सारा ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें तेंदुलकर दंपति के बीच की गहरी बॉन्डिंग साफ नजर आती है। : sachin tendulkar
24 मई 1995 को रचाई थी शादी
सचिन और अंजलि की शादी 24 मई 1995 को हुई थी। तब सचिन की उम्र सिर्फ 22 साल थी और अंजलि उनसे छह साल बड़ी थीं। अंजलि पेशे से एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। यह जोड़ी न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन में बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी बेहद खास मानी जाती है।
एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात
सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। उस वक्त सचिन इंग्लैंड दौरे से लौट रहे थे और अंजलि वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद थीं। अंजलि ने पहली बार सचिन को देखा तो उन्हें बेहद क्यूट लगा, और वह ऑटोग्राफ के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ीं।
झूठी पत्रकार बनकर पहुंचीं सचिन के घर
सचिन से मिलने की चाह में अंजलि ने कई जतन किए। एक बार तो उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर सचिन के घर तक पहुंचने का भी साहस किया। दोनों ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
'रोजा' थी पहली साथ देखी गई फिल्म
दिलचस्प बात यह है कि इन पांच सालों के रोमांस के दौरान सचिन और अंजलि ने एक भी फिल्म साथ नहीं देखी थी। शादी से पहले पहली बार दोनों ने साथ बैठकर फिल्म 'रोजा' देखी थी।
मैच के दौरान कुछ भी नहीं करती थीं अंजलि
सचिन के प्रति अंजलि की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी सचिन बल्लेबाजी करते थे, उस दौरान अंजलि न कुछ खाती थीं, न फोन उठाती थीं और न ही कहीं आती-जाती थीं।
प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं अंजलि
अंजलि, गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेल मेहता की बेटी हैं। आनंद मेहता सात बार के नेशनल ब्रिज चैंपियन रह चुके हैं।
दो बच्चों के माता-पिता हैं सचिन-अंजलि
सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं—बेटी सारा, जिनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ, और बेटा अर्जुन, जो 24 सितंबर 1999 को पैदा हुए। अर्जुन पेशेवर क्रिकेटर बनने की राह पर हैं।