/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/sunil-chhetri-2025-08-17-10-05-32.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री को आगामी सीएएफए नेशंस कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुख्य कोच खालिद जमील द्वारा घोषित 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम नहीं है। छेत्री ने इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी की थी और उसके बाद चार मैच खेले, जिनमें उन्होंने एक गोल किया था। लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम से बाहर किए जाने की संभावना कम मानी जा रही है।
टीम ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी रोकी
यह स्पष्ट नहीं है कि छेत्री ने खुद इस टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध रहने का अनुरोध किया या फिर उन्हें विश्राम दिया गया है। उनकी क्लब टीम बेंगलुरु एफसी ने अब तक सत्र पूर्व ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और आईएसएल के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के चलते टीम ने अपने कई खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी रोक दी है, जिसमें छेत्री भी शामिल हैं।
इन प्लेयर्स को मिली जगह
हालांकि, बेंगलुरु एफसी के अन्य खिलाड़ी जैसे गुरप्रीत सिंह संधू, चिंगलेनसाना सिंह, राहुल भेके, रोशन सिंह नाओरेम और सुरेश सिंह को संभावित खिलाड़ियों में जगह मिली है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है और कहा कि यह फैसला मुख्य कोच का है। छेत्री ने पिछले साल जून में कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर संन्यास ले लिया था, लेकिन पूर्व कोच मनोलो मार्केज के आग्रह पर इस साल वापसी की थी। वह मार्च में मालदीव के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफायर में खेले थे।
टीम का प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु में शुरू हो चुका है, जिसमें अब तक 22 खिलाड़ी रिपोर्ट कर चुके हैं। शेष 13 खिलाड़ी डूरंड कप के बाद जुड़ेंगे। भारत ग्रुप बी में है और 29 अगस्त को ताजिकिस्तान, 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगा। फाइनल और तीसरे स्थान का मुकाबला 8 सितंबर को होगा।