Advertisment

CISCE Football League : कायम, अरहम और सुफियान की तिकड़ी से यूनिटी कॉलेज जीता

लामार्टीनियर कॉलेज के पोलो मैदान पर रविवार से शुरू सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग मैच में कायम अब्बास, अरहम और गोलकीपर अबू सुफियान की तिकड़ी के दमदार खेल की बदौलत यूनिटी कॉलेज ने सेंट फ्रांसिस कालेज को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 

author-image
Deepak Yadav
football League

सीआईएससीई फुटबॉल लीग Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • सेंट फ्रांसिस कॉलेज को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लामार्टीनियर कॉलेज के पोलो मैदान पर रविवार से शुरू सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग मैच में कायम अब्बास, अरहम और गोलकीपर अबू सुफियान की तिकड़ी के दमदार खेल की बदौलत यूनिटी कॉलेज ने सेंट फ्रांसिस कालेज को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 

28वें मिनट में यूनिटी ने तोड़ा सन्नाटा 

खेल के पहले हाफ में दोनों ओर से करीब 25 मिनट तक आक्रामक खेल का प्रदर्शन हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेदते हुए गोल दागने के प्रयास किये। मगर गोल कीपर के सुरक्षित कर लिये। पहले हाफ के 28वें मिनट यूनिटी कॉलेज की ओर से कायम अब्बास ने प्रतिद्वंद्वी टीम को चकमा देते हुए मैदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया जो कि पहले हाफ के अंत तक बरकरार रहा।

Advertisment

 दूसरे हाफ में भी दिखा रामांच

खेल के दूसरे हाफ में भी यूनिटी कालेज और सेंट फ्रांसिस कालेज ने आक्रामकता दिखायी। दोनों ओर से उम्दा पास और हिटिंग के साथ गोल दागने के प्रयास हुए मगर गोल कीपर की सूझबूझ से बचाव हो गया। खेल के अंतिम क्षणों 65वें मिनट में यूनिटी कालेज की ओर से अरहम ने मैदानी गोल दागकर 2-0 का स्कोर खेल के अंत तक बरकरार रखा। यूनिटी की ओर से कप्तान अली जाफर ने खेल रणनीति को अंत तक बरकरार रखा। वहीं गोलकीपर अबू सुफियान ने खेल के पूरे समय तक कई बार हुए गोल के हमलों को सुरक्षित कर लिया।

यह भी पढ़ें- 16 हजार आरक्षित पद बचाने को बिजली कर्मियों का बिगुल, 15 जुलाई को आरपार की लड़ाई का होगा एलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को उपभोक्ता परिषद की चुनौती, आयोग की जनसुनवाई में आकर निजीकरण की जानें हकीकत

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 20 को जुटेंगे देश भर के इंजीनियर, बिजली निजीकरण के खिलाफ संयुक्त आंदोलन की बनेगी रणनीति

यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग

Advertisment

CISCE Football League | Sports News | 

Football
Advertisment
Advertisment