Advertisment

IPL 2025: आचार संहिता के उल्लंघन पर केकेआर के गेंदबाज Varun Chakaravarthy पर लगा जुर्माना

आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को आचार संहिता उल्लंघन के चलते मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया है। यह कार्रवाई सीएसके के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच के दौरान उनके आक्रामक और अपमानजनक व्यवहार के चलते की गई।

author-image
Ranjana Sharma
_Varun Chakaravarthy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कोलकाता, आईएएनएस:कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर बुधवार को ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें "एक डिमेरिट अंक" भी दिया गया। वरुण को आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो मैच में किसी अन्य खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक भाषा, कार्य या हाव-भाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित है।

वरुण चक्रवर्ती ने मानी अपनी गलती

आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, वरुण चक्रवर्ती ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। आईपीएल आचार संहिता आर्टिकल 2.5 के अनुसार, जब कोई बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहा होता है तो उत्साह में कई बार गेंदबाज बल्लेबाज ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे बल्लेबाजी की ओर से जवाबी प्रतिक्रिया मिलने की संभावना बढ़ जाती है। कई मौकों पर फील्ड अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है। गेंदबाज की ओर से बल्लेबाज के प्रति इस तरह की प्रतिक्रिया अपमान के तौर पर मानी जाती है। भले ही बल्लेबाज स्वयं अपमानित न महसूस करता हो।

इस कारण लगा जुर्माना 

आर्टिकल 2.5 में अगर कोई बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहा हो उस वक्त गेंदबाज की ओर से उसके बहुत करीब जाकर जश्न मनाना, आउट बल्लेबाज को मौखिक रूप से गाली देना, पवेलियन की ओर इशारा करना आदि ऐसे मामले हैं जिनमें गेंदबाज को दोषी ठहराया जा सकता है। कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को ईडन गार्डन्स में एक महत्वपूर्ण मैच खेला गया। सीएसके जो इस सीजन में लगातार हार का सामना कर रही थी, उसे केकेआर के सामने इस सीजन की तीसरी जीत मिली। सीएसके ने केकेआर को दो विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, केकेआर ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए। सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन, आखिरी ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। IPL 2025
IPL 2025
Advertisment
Advertisment