/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/wimledon-2025-07-13-09-57-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।विम्बलडन चैम्पियनशिप 2025 के महिला सिंगल्स फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को करारी शिकस्त देकर अपना पहला विम्बलडन खिताब जीत लिया। शनिवार को सेंटर कोर्ट पर हुए इस फाइनल में स्वियातेक ने महज 57 मिनट में 6-0, 6-0 की एकतरफा जीत दर्ज की।
अनिसिमोवा, आर्यना सबालेंका को हराकर पहुंची थीं फाइनल में
अनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर 1 आर्यना सबालेंका को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में वह स्वियातेक के सामने पूरी तरह बेबस नजर आईं। पहले सेट में स्वियातेक ने सिर्फ 25 मिनट में जीत हासिल की, जबकि दूसरे सेट में भी उन्होंने उसी अंदाज में खेलते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान अनिसिमोवा ने 14 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि स्वियातेक ने सिर्फ 2। यह आंकड़े दोनों खिलाड़ियों के बीच के फॉर्म और दबाव में फर्क को साफ दर्शाते हैं।
2016 से मिल रहा नया चैंपियन
8वीं वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, 23 वर्षीय अनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल तक का सफर तय किया।गौरतलब है कि 2016 से हर साल विम्बलडन महिला सिंगल्स में एक नई चैम्पियन सामने आई है। गार्बाइन मुगुरुजा (2017), एंजेलिक कर्बर (2018), सिमोना हालेप (2019), ऐश बार्टी (2021), एलेना रिबाकिना (2022), मार्केटा वोंड्रोसोवा (2023) और बारबोरा क्रेजिकोवा (2024) के बाद अब इगा स्वियातेक (2025) ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पहली बार विम्बलडन खिताब अपने नाम किया है।
अल्काराज और सिनर के बीच मेंस फाइनल
विम्बलडन मेंस सिंगल्स का फाइनल वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के कार्लोस अल्काराज और वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच पिछले ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का फाइनल भी हुआ था। तब अल्काराज को जीत मिली थी। अल्काराज विंबलडन के डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने 2023 और 2024 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।