/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/tennis-2025-07-14-10-45-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।इटली के वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर ने रविवार, 13 जुलाई को विंबलडन 2025 के मेंस सिंगल्स फाइनल में दो बार के चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला विंबलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ सिनर ने न सिर्फ फ्रेंच ओपन 2025 की हार का बदला लिया, बल्कि अल्काराज के लगातार खिताबी सिलसिले को भी तोड़ दिया। 148 साल के बिम्बलडन के इतिहास में सिनर यह खिताब जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी हैं। सिनर के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है क्योंंकि वे इसी साल फरवरी में डोपिंग टेस्ट में पोजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण उनको तीन महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
सिनर ने पांच हार के बाद की वापसी
इस मुकाबले से पहले अल्काराज, सिनर के खिलाफ लगातार पांच मैच जीत चुके थे, जिनमें सबसे ताजा जीत रोलां गैरां 2025 में हुई थी – एक पांच सेट का रोमांचक मुकाबला जो करीब साढ़े पांच घंटे चला था। लेकिन इस बार ऑल इंग्लैंड क्लब में सिनर ने जबरदस्त आत्मविश्वास और धैर्य दिखाया, खासतौर पर चौथे सेट में जब उन्होंने दो ब्रेक पॉइंट बचाकर सर्विस बरकरार रखी। अल्काराज सेंटर कोर्ट पर 24 मैचों की जीत के रिकॉर्ड के साथ उतरे थे और उन्होंने विंबलडन में लगातार 20 मुकाबले जीते थे, जिसमें 2023 और 2024 के फाइनल में नोवाक जोकोविच पर जीत भी शामिल थी। विंबलडन में पिछली बार उन्हें हराने वाले खिलाड़ी भी सिनर ही थे, जिन्होंने 2022 में चौथे दौर में उन्हें मात दी थी।
जीत के बाद भावुक हुए सिनर
मैच खत्म होने के बाद सिनर ने भावुक अंदाज में प्रतिक्रिया दी—नेट पर अल्काराज से गले मिलने के बाद वह घास पर झुककर बैठ गए और अपनी जीत का शांतिपूर्वक जश्न मनाया। इस जीत के साथ सिनर टेनिस के नए सुपरस्टार के रूप में उभरे हैं। उन्होंने दिखा दिया कि फ्रेंच ओपन की हार पीछे छूट चुकी है और उनका मुकाबला अल्काराज के साथ आने वाले वर्षों में टेनिस जगत को रोमांचित करता रहेगा। गौरतलब है कि पिछले सात ग्रैंडस्लैम खिताबों में से दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर छह जीते हैं। यह भी पहली बार है जब दो पुरुष खिलाड़ियों ने एक ही साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन दोनों के फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया — इससे पहले ऐसा सिर्फ फेडरर और नडाल के बीच 2006-08 में हुआ था।
सिनर ने अब लगातार चार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेले हैं — यह सिलसिला 2023 यूएस ओपन से शुरू हुआ, फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024, फ्रेंच ओपन 2025 और अब विंबलडन। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म दिखाया, यहां तक कि सेमीफाइनल में 24 बार के मेजर चैंपियन जोकोविच को भी मात दी। अपनी दाहिनी कोहनी पर पट्टी के बावजूद उन्होंने पूरे मैच में किसी तरह की परेशानी नहीं दिखाई।