Advertisment

Delhi University में पहले राउंड में 93 हजार सीटें आवंटित, 80 हजार छात्रों ने स्वीकार की सीट

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले राउंड में 93,166 सीटें आवंटित की हैं। 80,015 छात्रों ने सीट स्वीकार की, जिनमें से 31,008 दाखिले कॉलेजों ने मंजूर किए और 17,702 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का कर लिया है।

author-image
Ranjana Sharma
दिल्ली विश्वविद्यालय

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) कोर्सों में पहले राउंड के तहत 69 कॉलेजों के 79 प्रोग्रामों के लिए कुल 93,166 सीटें आवंटित की हैं। इसमें से 80,015 छात्रों ने अपनी सीट को स्वीकार किया, जबकि 31,008 छात्रों के दाखिले कॉलेजों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। अब तक 17,702 छात्रों ने फीस जमा कर अपना दाखिला पक्का कर लिया है। डीयू प्रशासन के अनुसार, छात्र 23 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। इस अवधि में वे सीट अपग्रेड का विकल्प भी चुन सकते हैं। वहीं, दूसरे राउंड की खाली सीटों की जानकारी 28 जुलाई को जारी की जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से प्रस्तावित है।

बीकॉम, बीए, इतिहास, अंग्रेज़ी जैसे कोर्सों में ज्यादा मांग

इस राउंड में बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीए प्रोग्राम, राजनीति शास्त्र ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स और इतिहास ऑनर्स को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया है। एसआरसीसी, हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज इस राउंड में छात्रों की पहली पसंद रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय का नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) भी UG दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसकी पहली कटऑफ लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी और 29 जुलाई से दाखिले शुरू होंगे।

जीजस एंड मैरी कॉलेज का सेंटर बंद, देशबंधु में नया सेंटर शुरू

इस वर्ष 26 कॉलेजों में मौजूद NCWEB सेंटर्स के माध्यम से 15,190 सीटों पर दाखिले होंगे, जिनमें 9,000+ सीटें बीए और लगभग 6,000 सीटें बीकॉम के लिए निर्धारित हैं। इन कोर्सों में दाखिला 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर कटऑफ से होगा, जबकि नियमित कोर्सों में CUET स्कोर से प्रवेश दिया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई तय की गई है।  NCWEB में केवल दिल्ली की छात्राओं को प्रवेश मिलेगा और कक्षाएं सप्ताहांत (शनिवार/रविवार) को आयोजित होंगी। बोर्ड कम से कम 5 कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते जीजस एंड मैरी कॉलेज ने अपना NCWEB सेंटर बंद कर दिया है, जबकि देशबंधु कॉलेज में इस साल से नया सेंटर शुरू किया गया है। NCWEB के प्रमुख सेंटर्स में मिरांडा हाउस, हंसराज, गार्गी, डीडीयू, आंबेडकर कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भारती कॉलेज, पीजीडीएवी, कमला नेहरू, आर्यभट्ट, रामानुजन, लेडी इरविन, श्री अरबिंदो कॉलेज सहित कुल 26 कॉलेज शामिल हैं। Delhi University News | Delhi University merit list
Delhi University merit list Delhi University News
Advertisment
Advertisment