Advertisment

Ludhiana Bypoll: AAP की जीत पर मान बोले- कांग्रेस-अकाली दल का दौर खत्म

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद सीएम भगवंत मान ने रोड शो कर कांग्रेस और अकाली दल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब जनता पारदर्शी और ईमानदार राजनीति को तरजीह दे रही है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Aap Road show
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की शानदार जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में एक भव्य रोड शो निकाला गया, जिसमें हजारों समर्थक शामिल हुए। इस दौरान सीएम मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, "1885 में बनी कांग्रेस और 1920 में बनी अकाली दल अब अपनी प्रासंगिकता खो चुकी हैं। यह चुनाव परिणाम उनके अहंकार को नकारने का सबूत है। अकाली दल के उम्मीदवार की जमानत जब्त होना यह साबित करता है कि अब जनता पारदर्शी और जवाबदेह राजनीति चाहती है।"

Aap Road show after bypoll

जीत का जश्न, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Bypoll Election: रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा आप पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी समेत कई विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।सीएम मान ने कहा, "यह जीत हर उस कार्यकर्ता की है, जिसने दिन-रात मेहनत की और घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा। हमारा लक्ष्य पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है, न कि दूसरा कैलिफोर्निया या लंदन।"उन्होंने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया विवादों से बचने और जमीनी काम पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।

Aap Road show in Punjab

सिसोदिया बोले- यह जीत बदलाव की शुरूआत

Aam Aadmi Party: मनीष सिसोदिया ने जीत को ईमानदार राजनीति की जीत बताते हुए कहा, "लुधियाना पश्चिम की जनता ने पारंपरिक दलों की राजनीति को नकार दिया है। यह अरविंद केजरीवाल की पारदर्शी शासन व्यवस्था पर मुहर है। अब 2027 तक हम रॉकेट स्पीड से काम करेंगे।"उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और किसान कल्याण पर पार्टी का फोकस जारी रहेगा।

Aap Road show in Lidhiyana

विधायक संजीव अरोड़ा ने जताया आभार

bypoll results : नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह जीत जनता की है। मैंने पिछले 100 दिन लोगों की बात सुनने और उनका सम्मान करने में लगाए। अब हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान होगा।"उन्होंने कहा कि अगर यह सेमीफाइनल था, तो अब फाइनल (2027) के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।अंत में अरोड़ा ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और लुधियाना पश्चिम के लोगों का आभारी हूं। यह जीत परिवर्तन की शुरुआत है।"
bypoll results aap punjab
Advertisment
Advertisment