/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/zb3cZVKpbtJacWA5pab2.jpg)
महाराष्ट्र, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के पुणें में 'कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव' बनकर एक फ्लैट में घुसकर 22 साल की युवती से कथित तौर पर बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। घटना की जानकारी युवती ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। शुक्रवार को पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
खुद को बताया कूरियर डिलीवरी बॉय
पुणे के कोंडवा इलाके की एक पॉश सोसाइटी में बुधवार को 22 साल की युवती से रेपका मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने खुद को डिलीवरी बॉय बताकर युवती के फ्लैट में घुसकर जबरन घुसकर रेप को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त पीड़िता घर पर अकेली थी। उसका भाई बाहर किसी काम से गया हुआ था। दरवाजा खटखटाने पर आरोपी ने युवती को कूरियर डिलीवरी बॉय बताकर कहा कि बैंक से उसके लिए एक लेटर आया है, जिसे रिसीव करने के लिए साइन करना होगा। जब युवती ने पेन मांगा, तो आरोपी ने कहा कि उसके पास पेन नहीं है। इसके बाद जैसे ही युवती पेन लेने के लिए अपने कमरे में गई, आरोपी ने मौका देखकर मेन दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और घर में घुस गया।
पुलिस की 10 टीमों ने की आरोपी की तलाश
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने पीड़िता को बेहोश करने के लिए किसी पदार्थ का छिड़काव किया था। डीसीपी शिंदे ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता की एक सेल्फी भी ली और धमकी भरे संदेश भेजे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीसीपी शिंदे के अनुसार, ‘संभावना है कि आरोपी ने पीड़िता को बेहोश करने के लिए किसी तरह का स्प्रे इस्तेमाल किया हो। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीम तलाश में लगाई गईं थीं।