Advertisment

Ahmedabad: धंधा करना है तो 50 लाख दो, ना नुकर पर जानलेवा हमला, 10पर केस

अहमदाबाद के घोडासर में मोबाइल व्यापारी कमलेश संतानी पर 50 लाख की फिरौती नहीं देने पर चाकू और डंडों से हमला किया गया। 10 आरोपियों के खिलाफ वटवा GIDC पुलिस थाने में केस दर्ज।

author-image
Dhiraj Dhillon
video clip

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। शहर के घोडासर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक मोबाइल व्यापारी पर 50 लाख रुपये की फिरौती नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित व्यापारी की पहचान 36 वर्षीय कमलेश संतानी के रूप में हुई है, जो ‘राधे मोबाइल’ नामक दुकान चलाते हैं। घटना घोडासर स्थित पुनीतनगर रेलवे फाटक के पास की है। 

Advertisment

कार और बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे हमलावर

जानकारी के अनुसार, 8 जून की रात करीब 12 बजे जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों समेत 10 बदमाश बाइक और कार से आए और कमलेश की दुकान पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया। हमले में कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हमले के समय कमलेश अपने दोस्तों भावेशदान और अरविंदगिरी के साथ दुकान पर मौजूद था। जय गढ़वी ने व्हाट्सएप कॉल कर कमलेश को दुकान से बाहर बुलाया और कमलेश के चेहरे पर चाकू से वार किया, जबकि बाकी बदमाशों ने डंडों से हमला किया। कमलेश के दोस्तों ने बीचबचाव कर किसी तरह उनकी जान बचाई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके चेहरे और हाथों पर चाकू के गहरे घाव पाए गए। 

पुलिस बोली- एसी खरीदने के दौरान हुआ था विवाद

Advertisment
पुलिस जांच में सामने आया कि जय गढ़वी पहले कमलेश की दुकान पर आता था और एसी खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। 2 जून को जय ने नैनीताल में छुट्टी पर गए कमलेश को फिरौती की धमकी दी थी, यदि 50 लाख नहीं दिए तो व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। कमलेश के लौटते ही 8 जून की रात उस पर हमला कर दिया गया। 

इन लोगों को किया गया नामजद

वटवा GIDC पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों, अर्जुन सिंह जडेजा, राकेश सोलंकी, शुभम देशमुख, सिद्धराज उर्फ बापू, कुणाल बारापात्रे, कुणाल मराठी और विहार जोशी के खिलाफ IPC और BNS की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने BNS की धाराएं 109, 117(2), 125(a), 324(4), 308(5), 351(3), 189(1), 189(4), 191(2), 191(3), 61(2) और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135(1) में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल है।
Advertisment
Advertisment