अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। शहर के घोडासर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक मोबाइल व्यापारी पर 50 लाख रुपये की फिरौती नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित व्यापारी की पहचान 36 वर्षीय कमलेश संतानी के रूप में हुई है, जो ‘राधे मोबाइल’ नामक दुकान चलाते हैं। घटना घोडासर स्थित पुनीतनगर रेलवे फाटक के पास की है।
कार और बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे हमलावर
जानकारी के अनुसार, 8 जून की रात करीब 12 बजे जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों समेत 10 बदमाश बाइक और कार से आए और कमलेश की दुकान पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया। हमले में कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हमले के समय कमलेश अपने दोस्तों भावेशदान और अरविंदगिरी के साथ दुकान पर मौजूद था। जय गढ़वी ने व्हाट्सएप कॉल कर कमलेश को दुकान से बाहर बुलाया और कमलेश के चेहरे पर चाकू से वार किया, जबकि बाकी बदमाशों ने डंडों से हमला किया। कमलेश के दोस्तों ने बीचबचाव कर किसी तरह उनकी जान बचाई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके चेहरे और हाथों पर चाकू के गहरे घाव पाए गए।
पुलिस बोली- एसी खरीदने के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि जय गढ़वी पहले कमलेश की दुकान पर आता था और एसी खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। 2 जून को जय ने नैनीताल में छुट्टी पर गए कमलेश को फिरौती की धमकी दी थी, यदि 50 लाख नहीं दिए तो व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। कमलेश के लौटते ही 8 जून की रात उस पर हमला कर दिया गया।
इन लोगों को किया गया नामजद
वटवा GIDC पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों, अर्जुन सिंह जडेजा, राकेश सोलंकी, शुभम देशमुख, सिद्धराज उर्फ बापू, कुणाल बारापात्रे, कुणाल मराठी और विहार जोशी के खिलाफ IPC और BNS की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने BNS की धाराएं 109, 117(2), 125(a), 324(4), 308(5), 351(3), 189(1), 189(4), 191(2), 191(3), 61(2) और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135(1) में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल है।