/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/k5CT58lU22pw4Atu7Slg.jpeg)
एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद किया गया
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) पर गुरुवार 12 जून 2025 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। जिसके बाद एयरपोर्ट को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हो रही थी, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं।
विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर गिरा
डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने बताया कि हादसा दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ के पांच मिनट बाद अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में हुआ, जो एक घनी आबादी वाला इलाका है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। घटना के वक्त एयर इंडिया का बोइंग B787 ड्रीमलाइनर विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर गिरा। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू जो विजयवाड़ा में मौजूद थे हादसे की खबर मिलते ही तुरंत अहमदाबाद रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मैं खुद हालात की निगरानी कर रहा हूं और जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौके पर बचाव और चिकित्सा टीम तैनात है। Ahmedabad Plane Crash