Advertisment

Maharashtra Legislative Council by-election: अजित पंवार ने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई, उम्मीदवार पर होगी चर्चा

बैठक अजित पवार के मुंबई स्थित सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर होगी। बैठक में महाराष्ट्र विधान परिषद के उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Ajeet Panwar

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजित पवार ने रविवार दोपहर 1 बजे अपनी पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। यह बैठक अजित पवार के मुंबई स्थित सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर होगी। बैठक में महाराष्ट्र विधान परिषद के उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।

Burkha Politics: बुर्के पर रघुराज का बयान, राशिद अल्वी का तीखा जवाब! बोले-ये भाजपा की संस्कृति

27 मार्च को पांच सीटों के लिए मतदान होगा

27 मार्च को विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें से एक सीट महायुति के हिस्से में आई है। इस सीट के लिए पार्टी के कई नेताओं ने अपनी इच्छा जताई है, लेकिन तीन प्रमुख नाम फिलहाल रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इन नामों में जिशान सिद्दीकी, उमेश पाटील, और संजय दौंड शामिल हैं। 

Politics : आज़ाद समाज पार्टी ने की मिशन 2027 की तैयारी शुरू

बैठक में फाइनल होगा नाम 

पार्टी की बैठक में इन तीनों नामों पर चर्चा की जाएगी और एक नाम को फाइनल किया जाएगा। अजित पवार के नेतृत्व में यह बैठक पार्टी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि विधान परिषद चुनाव में मजबूत उम्मीदवार चुनना उनकी रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार ऐसे नेता को मौका देना चाहते हैं, जो पार्टी की स्थिति को मजबूत कर सके। बैठक में कोर ग्रुप के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जो उम्मीदवारों के नाम पर अपनी राय रखेंगे। 

Advertisment

Maharashtra Politics: फडणवीस- शिंदे में बढ़ रही तकरार, शिंदे सरकार का बड़ा फैसला पलटा

भाजपा ने तीन नाम घोषित किए 

महायुति गठबंधन में भाजपा और शिवसेना के साथ मिलकर एनसीपी (अजित पवार) इस चुनाव में हिस्सा ले रही है। इस बीच भाजपा ने तीन नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है। सत्तारूढ़ भाजपा, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन को विश्वास है कि पांच खाली सीटों पर उन्हें जीत मिलेगी। चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव 27 मार्च को हैं। 

UP Politics: अबू आजमी पर योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, क्या बोले अजय राय...जानिये

पांच एमएलसी चुने गए थे विधायक

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2024 में पांच एमएलसी ने जीत दर्ज की थी, जिसके कारण चुनाव की जरूरत पड़ी है। चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से तीन भाजपा के जबकि शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सदस्य थे। उपचुनावों के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की गई। वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 18 मार्च तय की गई है। 20 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment