/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/2sCYwnYjCuopJAtGhNdE.jpeg)
सुप्रीम कोर्ट ने PDA और UP सरकार को फटकार लगाई तो Akhilesh Yadav बोले- स्वागत योग्य Photograph: (Social Media)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गाजीपुर, वाईबीएन डेस्क: समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर जिले के जंगीपुर क्षेत्र में गरीब परिवारों के घरों को कथित रूप से बिना पूर्व सूचना के गिराए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस कार्रवाई को अमानवीय बताते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
भाजपा की जमीन की भूख अनंत
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि गाजीपुर के जंगीपुर में जिस तरह बरसात के समय में बिना नोटिस दिये ही पीढ़ियों से रह रहे गरीब घर-परिवारों को उजाड़ा जा रहा है वो बेहद निंदनीय है। भाजपाइयों की जमीन की भूख अनंत है। भाजपा के लिए परिवारवालों का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा के शासन में बुलडोज़र अब अन्याय का प्रतीक बन गया है। पीड़ितों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग भी शामिल हैं, जिनके पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार इन विस्थापित लोगों के लिए तत्काल राहत और पुनर्वास की योजना सुनिश्चित करे।
सपा पीड़ितों के साथ
Advertisment
सपा प्रमुख ने हाल ही में वायरल हुई उस बच्ची की तस्वीर का भी जिक्र किया जो उजड़े घर से अपनी किताबें बचाकर भागती नजर आई थी। अखिलेश ने लिखा कि अभी घर उजड़ने पर अपनी किताब बचाकर भागती बच्ची की तस्वीर धूमिल भी नहीं हुई थी कि कुछ और नई तस्वीरें आ गई हैं, जहां जमींदोज घरों के आगे आंखों में नमी लिए हुए बेसहारा लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर राहत-सहायता के काम में लगे हुए हैं, और पार्टी इन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई जगहों पर कार्रवाई हो रही है जिसे लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार को निशाने पर ले रहा है। अपने बयान के आखिर में अखिलेश ने भाजपा पर एक और तीखा वार करते हुए लिखा कि “भाजपा को दुख देकर ही सुख मिलता है। akhilesh yadav | bjp
Advertisment