Advertisment

Golden Temple में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला, 5 घायल...एक की हालत गंभीर!

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया। हमले के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Vibhoo Mishra
jSK
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमृतसर, वाईबीएन नेटवर्क।

पवित्र स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से श्रद्धालुओं पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बठिंडा के युवक की हालत गंभीर

हमले में घायल हुए बठिंडा के एक युवक को तुरंत श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Sambhal के Kartikeya Temple में 46 साल बाद Holi, 1978 में दंगों के बाद से बंद था मंदिर

चश्मदीदों ने बताई खौफनाक कहानी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के कर्मचारियों से बहस कर रहा था। थोड़ी देर बाद वह लोहे की रॉड लेकर अचानक श्रद्धालुओं पर हमला करने लगा। इस दौरान SGPC के दो सेवादार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं हो सकता, लेकिन पुलिस इस मामले में गहराई से पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:Gujrat News: राजकोट की अटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग, 3 की मौत, कई फंसे

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हमले ने स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। SGPC ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।

Advertisment
Advertisment