/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/14/fN3HpHFNEwV5JhArsXh6.jpg)
Photograph: (Google)
संभल के खग्गू सराय में स्थित कार्तिकेय मंदिर में 46 वर्षों बाद होली का पर्व मनाया जा रहा है।। गुरुवार शाम को हिंदू संगठनों के सदस्यों ने मंदिर पहुंचकर उत्साहपूर्वक गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी गुलाल लगाया गया। इस दौरान एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी को गुलाल लगाकर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। शुक्रवार को इस मंदिर में भगवामय होली मनाई जाएगी, जिसके लिए लंबे समय से तैयारियां की जा रही हैं।
...जब Holi पर रंग से बचाने के लिए रोक दी गई थी हज तीर्थयात्रियों की ट्रेन, लगाई गई थी धारा-144
1978 के दंगों के बाद बंद हो गया था मंदिर
कार्तिकेय मंदिर 1978 में हुए दंगों के बाद से बंद पड़ा था। उस दौरान इस क्षेत्र से हिंदू समुदाय का पलायन हो गया था। हालांकि, दिसंबर 2024 में प्रशासन और पुलिस के सहयोग से मंदिर के कपाट दोबारा खोले गए, जिसके बाद नियमित पूजा-अर्चना शुरू हुई। इस बार होली का पर्व मंदिर के पुनः खुलने के बाद पहली बार मनाया जा रहा है, जिससे यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।