/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/xaL4BbX81aMfUaJUw5ES.jpg)
00:00/ 00:00
एमपी, वाईबीएन डेस्क: यह कोई होटल या पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि एक कपल का निजी आशियाना है। यह शानदार 4BHK घर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित है और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे प्यार की मिसाल के तौर पर बिजनेसमैन आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया है।
ताजमहल की तर्ज पर बनवाया पत्नी के लिए घर
प्रेम की अनोखी मिसाल कायम करते हुए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी ने अपने सपनों का घर बिल्कुल ताजमहल की तर्ज पर बनवाया है। यह चार कमरों वाला खूबसूरत मकान दिखने में इतना भव्य है कि पहली नजर में लोगों को यह भ्रम हो सकता है कि यह असली ताजमहल है। इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इसकी शानदार बनावट और डिजाइन लोगों का ध्यान खींच रही है। मकान के निर्माण में राजस्थान के मकराना संगमरमर का उपयोग किया गया है जो असली ताजमहल के निर्माण में भी इस्तेमाल हुआ था।
पत्नी के लिए प्रेम की निशानी के तौर पर बनवाया
हालांकि यह घर आगरा के ताजमहल से आकार में एक-तिहाई छोटा है, लेकिन इसकी वास्तुकला, गुंबद, नक्काशीदार खंभे और मेहराबदार दरवाज़े इसे उतना ही सुंदर और भव्य बनाते हैं। यह मकान एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित है और इसे आनंद चौकसे ने प्रेम के प्रतीक के रूप में तैयार किया है। जैसे शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था वैसे ही आनंद चौकसे ने यह घर अपनी पत्नी के लिए प्रेम की निशानी के तौर पर बनवाया है। वीडियो में इसे "मॉडर्न ताजमहल" कहा जा रहा है और लोग इस जोड़े की सोच और कला की तारीफ कर रहे हैं। Taj mahal