/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/befunky-collage-21-2025-07-22-20-45-02.jpg)
भोपाल वाईबीएन डेस्कःमशहूर अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव से समत्व भवन स्थित मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। अनुपम खेर अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के विशेष प्रदर्शन के लिए भोपाल पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
सिनेपॉलिस में शाम को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनुपम खेर को एक उद्देश्यपूर्ण और प्रेरक फिल्म बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिल्म जैसे प्रभावशाली माध्यमों से समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी फिल्में समाज को जागरूक करने और प्रेरणा देने का कार्य करती हैं। भोपाल के सिनेपॉलिस में शाम को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने भी भाग लिया और फिल्म की सराहना की। इस अवसर पर अनुपम खेर भी दर्शकों के बीच मौजूद रहे और फिल्म के निर्माण से जुड़े अनुभव साझा किए।
अनुपम खेर ने अपनी पुस्तक भेंट की
इस दौरान अनुपम खेर ने अपनी चर्चित पुस्तक ‘Different But Not Less’ की एक प्रति मुख्यमंत्री को भेंट की। यह पुस्तक मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से चुनौतीपूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्तियों की प्रेरक कहानियों पर आधारित है और समाज को समावेशी सोच अपनाने के लिए प्रेरित करती है।‘तन्वी द ग्रेट’ एक विशेष आवश्यकता वाली बालिका के संघर्ष, आत्मबल और सफलता की कहानी को केंद्र में रखती है। यह फिल्म समावेशन, समानता और आत्मविश्वास जैसे मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती है। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित यह फिल्म खासकर बच्चों और परिवारों के लिए एक प्रेरक और शिक्षाप्रद अनुभव मानी जा रही है। cm mohan yadav news
Advertisment