Advertisment

Arunachal की सीमा चीन से नहीं, तिब्बत से लगती है, CM Pema Khandu का करारा जवाब

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से नहीं, तिब्बत से लगती है। उन्होंने चीन के दावों को खारिज करते हुए कहा कि भारत का कोई भी राज्य चीन के साथ सीधी जमीनी सीमा साझा नहीं करता।

author-image
Ranjana Sharma
Bridal Full Hand Design (31)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्‍क:अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने हाल ही में एक सटीक और दृढ़ बयान देकर चीन के अरुणाचल पर किए जा रहे दावों को करारा जवाब दिया है। खांडू ने स्पष्ट रूप से कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से नहीं, बल्कि तिब्बत से लगती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का कोई भी राज्य चीन के साथ जमीनी सीमा साझा नहीं करता।
Advertisment

सीमा तिब्बत से है, चीन से नहीं

एक न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में जब खांडू से कहा गया कि अरुणाचल की 1200 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से लगती है, तो उन्होंने तुरंत बात काटते हुए कहा कि  मैं आपको करेक्ट कर दूं – हमारी सीमा तिब्बत से लगती है, चीन से नहीं। सीएम ने आगे कहा कि भारत का कोई भी राज्य सीधे तौर पर चीन से सीमा साझा नहीं करता है। उन्होंने इतिहास की ओर इशारा करते हुए बताया कि तिब्बत से लगी सीमा पर चीन ने 1950 के दशक में जबरन कब्जा किया था और आज तिब्बत चीन के अधीन है। लेकिन मूल रूप से भारत और तिब्बत की सीमा लगती है न कि भारत और चीन की।
Advertisment

तीन देशों से है अरुणाचल की अंतरराष्ट्रीय सीमा

  • भूटान लगभग 150 किलोमीटर
  • म्यांमार लगभग 550 किलोमीटर 
  • तिब्बत से स1200 किलोमीटर

चीन की हरकतों पर भारत का सख्त संदेश

Advertisment
मुख्यमंत्री पेमा खांडू का यह बयान चीन को भारत की ओर से स्पष्ट और कड़ा संदेश माना जा रहा है। चीन पहले भी कई बार अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताने के लिए न केवल नक्शे बदलता रहा है, बल्कि राज्य के क्षेत्रों के नाम तक बदलने की कोशिशें करता रहा है।हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीन के इन दावों को खारिज करते हुए कहा थासिर्फ नक्शे जारी कर देने या बेतुके दावे करने से किसी का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता। Arunachal Pradesh News
Arunachal Pradesh News
Advertisment
Advertisment