Advertisment

धर्मशाला में Dalai Lama के 90वें जन्मदिन का जश्न, Kiren Rijiju, पेमा खांडू और रिचर्ड गेरे हुए शामिल

धर्मशाला के मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुगलागखांग में 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में किरेन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे सहित कई देशी-विदेशी मेहमान शामिल हुए।

author-image
Ranjana Sharma
Bridal Full Hand Design (2)
धर्मशाला,वाईबीएन डेस्क: धर्मशाला स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुगलागखांग में इस समय उत्सव का माहौल है जहां तिब्बती आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन को लेकर भव्य आयोजन चल रहा है। इस खास अवसर पर देश-विदेश से अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए हैं।
Advertisment

मुझे खुशी है कि मैं भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बना

इस समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और हॉलीवुड अभिनेता तथा तिब्बती मुद्दों के सक्रिय समर्थक रिचर्ड गेरे की उपस्थिति विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कर रही है। तिब्बती समुदाय और दुनियाभर से आए श्रद्धालुओं ने मिलकर दलाई लामा की दीर्घायु और स्वास्थ्य की प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए यहां आया हूं। दुनिया भर से श्रद्धालु यहां आए हैं और मुझे खुशी है कि मैं भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बना।

छह जुलाई को होगा मुख्‍य समारोह

Advertisment
आज दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए विशेष प्रार्थना की गई है और कल 6 जुलाई को उनका मुख्य जन्मदिन समारोह मनाया जाएगा। हर कोई बेहद उत्साहित है। धर्मशाला स्थित यह आयोजन न केवल तिब्बती संस्कृति और परंपरा का उत्सव है, बल्कि दलाई लामा की शांति, करुणा और सह-अस्तित्व के संदेश को वैश्विक स्तर पर दोहराने का भी एक माध्यम बन गया है। रिचर्ड गेरे की उपस्थिति ने समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक विशेष बना दिया।दलाई लामा जो 1959 में तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत आए थे तब से धर्मशाला को अपने आध्यात्मिक और प्रशासनिक केंद्र के रूप में उपयोग कर रहे हैं। उनका 90वां जन्मदिन तिब्बती समुदाय के लिए गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन गया है। Dalai lama
Dalai lama
Advertisment
Advertisment